कार से 40 पेटी अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार
कुल जप्तशुदा अवैध शराब की कीमत लगभग 1,88,290/- रुपये
अवैध शराब परिवहन मे उपयोग की गई 01 कार भी जप्त कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये भी जप्त
दो आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के थाना करही मे पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । घटना 30 जुलाई को थाना करही पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 01 व्यक्ति काले रंग की कार क्र. MH-03-BC-6110 से अवैध शराब लेकर बागौद तरफ से करही आने वाला है ।मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर पाडल्या-कवाणा रोड पर करिश्मा ढाबा के आगे रोड पर घेराबंदी की गई । थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार कार क्र. MH-03-BC-6110 आते दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोक गया ।
जिसमे 01 चालक और 01 अन्य व्यक्ति बैठा था तथा पिछले हिस्स मे भूरे रंग के कार्टून दिखे जिसे देख कर गाङी की तलाशी लेने पर उसमे 40 पेटीया शराब की भरी हुई थी । पेटियो के अंदर की शराब को चैक किया तो उसमें पृथक-पृथक कंपनी की 40 पेटी अवैध शराब जप्त की गई । शराब परिवहन करने का लाईसेंस व गाङी के कागजात देखने पर नही होना पाये गये । गाङी में रखी शराब का मौके पर कोई वैध दस्तावेज नही होने पर उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से घटना स्थल से 40 पेटीया की किमती 1,88,290/- रुपये की व काले रंग की कार होण्डा कंपनी की Amaze MH-03-BC-6110 किमती करीबन 3 लाख 50 हजार रुपये/- कुल जप्तशुदा मशरुके की किमती लगभग 05,38,290/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया व थाना करही मे अपराध क्रमांक 174/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपी का नाम-
1. मयंक पिता किशोर यादव जाति भारुड उम्र 20 वर्ष निवासी नवलपुरा थाना मण्डलेश्वर
2. राहुल पिता राजाराम अलावा जाति भिलाला उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पिपल्या कामीन थाना धरमपुरी जिला धार
जप्तशुदा मश्रुका का विवरण
कुल 40 कार्टुन मे अवैध शराब कुल कीमत 1,88,290/- रुपये व घटना में प्रयुक्त होंडा Amaze MH-03-BC-6110 किमती करीबन 3 लाख 50 हजार रुपये/- कुल जप्तशुदा मशरुके की किमती लगभग 5,38,290/- रुपये जप्त की गई ।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह विनोद दिक्षित व थाना प्रभारी करही दीपक यादव के नेतृत्व मे सउनि मोहन गायकवाड, सउनि रवींद्र गुरु, प्रआर रवि कुशवाह, प्रआर रकमसिंह, आर. अमित पाल, आर. अभिषेक राणावत, आर. पंजाबसिंह, आर. सचिन, आर. रामू भदौरिया, आर. अर्जुन का सराहनीय योगदान रहा ।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment