धारा 39 आबकारी एक्ट मे व एक्सीडेंट के प्रकरण मे फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

17 साल एवं 06 साल से फरार ईनामी 02 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन/भीकनगांव। जिले में आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को फरारी एवं स्थायी वारंटीयो के गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके निर्देशन पर एसडीओपी भीकनगाँव संजु चौहान के मार्गदर्शन मे थाना भीकनगाँव व्दारा 02 फरारी वारंटीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है । 

स्थाई वारंटी संदीप पिता सीताराम पाटील तत्समय उम्र 24 वर्ष वर्तमान उम्र 42 वर्ष निवासी पोरनीखेडा थाना धामनगांव बडे जिला बुलढाना महाराष्ट्र अपराध के समय निवासरत डाकवाडी जिला बुरहानपुर का थाना भीकनगांव के अपराध क्र. 322/2006 धारा 39 आबकारी एक्ट मे वर्ष 2006 से तथा वारंटी अरूण उर्फ उमेश पिता रंगलाल पाटील निवासी टिटगांव कला पुलिस थाना सिकारपुरा जिला बुरहानपुर का थाना भीकनगांव के अपराध क्र 52/2017 धारा 279,337,338 भादवि मे वर्ष 2021 से फरार थे जिनकी तलाश कर गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी भीकनगाँऴ श्री संजु चौहान द्वारा दो टीम गठित की गई जिसमे थाना प्रभारी सौरभ बाथम, आर.566 आशीष एवं उनि रामआसरे यादव, का.वा.सउनि शत्रुघ्न देशमुख, आर.645 धर्मेन्द्र यादव के साथ टीमो को लेकर तत्काल स्थाई वारंटी की तलाश मे रवाना किया गया । दोनो टीम द्वारा स्थाई वारंटी संदीप पिता सीताराम पाटील व अरूण उर्फ उमेश पिता रंगलाल की तलाश बुरहानपुर एवं आसपास क्षेत्रो मे करते वारंटी संदीप पिता सीताराम पाटील को लोधीपुरा पुलिस थाना गणपति नाका जिला बुरहानपुर से एवं वारंटी अरूण उर्फ उमेश पिता रंगलाल को ग्राम सारोला पुलिस थाना शिकारपुरा जिला बुरहानपुर के पास से मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा अपने हिरासत मे लेकर वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना दी गई। 

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. संदीप पिता सीताराम पाटील तत्समय उम्र 24 वर्ष वर्तमान उम्र 42 वर्ष निवासी पोरनीखेडा थाना धामनगांव बडे जिला बुलढाना महाराष्ट्र अपराध के समय निवासरत डाकवाडी जिला बुरहानपुर

2. अरूण उर्फ उमेश पिता रंगलाल पाटील उम्र 42 साल निवासी टिटगांव कला पुलिस थाना सिकारपुरा जिला बुरहानपुर  


Comments