नाले किनारे अवैध रूप से बनाई जा रही 3800 लीटर कच्ची शराब की नष्ट, आरोपी गिरफ्तार
170 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त
जप्त शराब व लहान की कुल किमत 97000 /- रुपये
खरगोन। जिले के थाना भीकनगाँव मे पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब नष्ट कर कार्यवाही की गई है। 14 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हांडी कुन्डी के नाले के किनारे कच्चा लहान अवैध शराब बन रही है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई । मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान पर जंगल के पास पहुँचकर थोडी दूर पहले से देखा एक व्यक्ति कच्ची हाथ भट्टी पर लोहे की टंकी मे शराब बना रहा था एक अन्य व्यक्ति कच्ची हाथ भट्टी पर थोड़ी दूर पर शराब बना रहा था जो पुलिस को देखकर पास वाले नाले की मदद से फरार हो गया पुलिस टीम ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा । पुलिस टीम द्वारा ग्राम हांडी कुन्डी नाले के किनारे बन रही कच्ची महुआ लहान (शराब)3500 लीटर कीमती 97,000 रुपये जो अवैध रूप से बन रही थी जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया । पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुया । पुलिस टीम व्दारा मौके से भागे आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के भरसक प्रयास किये जा रहे है ।
पुलिस द्वारा नष्ट की गई अवैध शराब
1. ग्राम हांडी कुन्डी नाले के किनारे 3800 लीटर कच्ची महुआ लहान (शराब) को नष्ट किया । नष्ट व जप्त शराब व लहान की कुल किमत 97000 /- रुपये ।
गिरफ्तार आरोपीः
1 जितेन्द्र पिता ऊंकार जाति भील उम्र 30 साल निवासी पिपल्दा पुलिस थाना खुडेल जिला इंदौर हाल हांडी कुंडी थाना भीकनगांव जिला खरगोन
फरार आरोपीः-
1 करण पिता शिवजी जाति भील निवासी हांडी कुंडी थाना भीकनगांन जिला खरगोन
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजु चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी भीकनगाँव सौरभ बाथम, उनि रामाआसरे यादव, का.वा. उनि अजसिंह चौहान, का.वा.सउनि नरेन्द्रसिंह कुशवाह, आऱ. 566 आशीष सावले, आर.645 धर्मेन्द्र यादव, आर 251 हरीचंद्र यादव, आर.976 दीपक यादव, मआर.1036 लवली बुन्देला व चालक आर.507 राकेश पाटील का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment