शिक्षा सत्र हुआ प्रारम्भ अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक होंगे निलंबित 3 विभागों को दायित्व

नागरिकों की शिकायतों पर ले संज्ञान, कम स्कोर आने पर वेतन रोका जाएगा

नवग्रह कॉरिडोर और सिरवेल महादेव का पेपर वर्क खत्म कर कार्य प्रारंभ करें

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अहम विषयों पर निर्णय

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के बाद पूरे सत्र में स्कूलों और शिक्षकों की मॉनिटरिंग तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर 3 विभागों को पूरी जिम्मेदारी दी है। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त आम नागरिकों की शिकायतों के के लिए विभागों को प्रगति लाने पर जोर देते हुए निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने मूंग खरीदी, लाड़ली बहना, नवग्रह कॉरिडोर, सिरवेल महादेव के जीर्णाेद्धार के कार्य, स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों पर रोकथाम आदि विषयों पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, सभी एसडीएम सहित जिला अधिकारी और जनपद स्तर के अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से जुड़े।

शिक्षा 3 विभागों का सबसे प्राथमिकता वाला कार्य परफॉर्म करें

टीएल बैठक में कलेक्टर वर्मा ने जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा और सर्व शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो गया है। शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए शिक्षक अनिवार्य रूप से स्कूल जाए। ऐसा नही हो कि छात्र स्कूल चले जाएं और शिक्षक नही मिलें तो यह मॉनिटरिंग करने वालो की कमी होगी। जो भी शिक्षक अनुपस्थित पाए जाए, उन्हें निलंबित करें। मॉनिटरिंग की क्षमता बढ़ाए, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने कहा कि 9 शिक्षक अनुउपस्थित पाए गए थे। कलेक्टर वर्मा ने उन्हें तुरंत निलंबित करने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि लेपा गांव की प्राथमिक विद्यालय में एसडीएम कसरावद का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।आज ही उन शिक्षकों को निलंबित करें। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि उन्हें रोज शिक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

सीएम हेल्पलाइन पर आम नागरिकों को भरोसा

कलेक्टर वर्मा ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि आम नागरिकों को भरिसा है कि यहां शिकायत या समस्या बताने से निराकरण होता है। उनके इस भरोसे और कार्य को लगन से करने के लिए तैयार रहे। गत माह की शिकायतों में कम स्कोर आया तो सम्बन्धित विभागों का वेतन कांटा जाएगा। सीएम हेल्पलाईन विभाग की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में रखें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों नागरिकों की शिकायतों के निराकरण के सम्बंध में स्ट्रिक्ट होकर वेतन रोकने तक कि कार्यवाही करने की चेतावनी दी। लाड़ली बहना योजना में 5000 हजार बहनों के खातों में आई राशि का पोर्टल अपडेट नही होने के कारण स्थिति क्लीयर नही होने के सम्बंध में निर्देश दिये है।

नवग्रह मंदिर कॉरिडोर और सिरवेल महादेव का कार्य जल्द शुरू होगा

कलेक्टर वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा पर शीघ्र अमल करते हुए डीपीआर तक कि कार्यवाही सुनिश्चित की गई। हालांकि इसके बाद चल रही कागजी कार्यवाही को लेकर उन्होंने साफ कहा कि पेपर वर्क जल्द खत्म कर निर्माण का स्वरूप जल्दी उकेरे। मंदिर कॉरिडोर और सिरवेल महादेव के सम्बंध में त्वरित प्रगति लाने के निर्देश दिए है।

सीईओ और सीएमओ लाड़ली बहना की करेंगे मॉनिटरिग

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि अब तक लाड़ली बहनों को शासन से दो क़िस्त जारी की जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक जिले की कुछ बहनों के खातों में डीबीटी या खाते नही होने की समस्याएं आ रही है। महिला एवं बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा से इस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना कि बाकी रही 13 हजार खातों में से 10 हजार खाते खोले बाकी खाते भी 25 जुलाई से पहले क्लीयर हो जाएंगे। कलेक्टर वर्मा ने इन कार्य को सीईओ व सीएमओ को मॉनिटर करने के दिए निर्देश।

मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए विभाग तैयार रहें

मौसमी बीमारियों को सम्बन्ध में सीएमएचओ ड़ॉ. सिसोदिया और सिविल सर्जन को हिदायत देते कहा कि विभाग का अमला समय पर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचे। इसकी तगड़ी मॉनीटरिंग करें। स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित स्वास्थ्य के केंद्रों पर अमले की उपस्थिति की मॉनिटरिंग के अलावा दवाइयों और उपचार में किसी तरह की लापरवाही नही करने के निर्देश दिए गए। किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा हुआ नही मिलना चाहिए।

बैठक में इन विषयों पर भी हुई चर्चा

टीएल बैठक में कलेक्टर वर्मा ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने में हो रही देरी पर भी सीएमओ से जानकारी मांगी गई। स्वीप गतिविधियों को लेकर नवाचार करने और सीएम साहब की आगामी संभावनाओं को देखते हुए तैयार रहने के निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों की भी जानकारी ली गई। सर्व शिक्षा अभियान के जर्जर भवन के प्रस्ताव और टीएल के बात मिशन इंद्रधनुष आईएमआई 5.0 की जिला टास्कफोर्स की भी समीक्षा की

Comments