भगवानपुरा तहसील में पिछले 24घंटे में सर्वाधिक ढाई इंच बारिश दर्ज, नदी नाले उफान पर

भगवानपुरा क्षेत्र में पिछले दो दिनो से तेज बारिश हो रही है। गुरुवार को भगवानपुरा सहित आसपास के ग्रामों में भारी बारिश का दौर जारी रहा। भगवानपुरा में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर शाम तक रहा। इस दौरान यातायात खासा प्रभावित हुआ । वही रात्रि में भी मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आए। पिछले 24घंटे में भगवानपुरा क्षेत्र में सर्वाधिक ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है। अभीतक कुल साढ़े 6इंच बारिश हो चुकी है । वहीं बारिश होने कपास मक्का आदि फसलों को लाभ मिलेगा। समाचार लिखे जाने तक भगवानपुरा सहित आसपास के ग्रामों ने तेज बारिश जारी रही। वही अधिक बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भी बारिश होने से कुंदा नदी में बाढ़ आ गई सुखपुरी में पुलिया पर बाढ़ का पानी आया जिससे की यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। 




Comments