छेड़छाड़ के मामले में 12साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
भगवानपुरा। जिले के थाना भगवानपुरा के नवागत थाना प्रभारी आईपीएस आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वाकलिया पिता नमला मानकर पिछले 12सालों से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहा था इसे खिरोदा महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। नवागत थाना प्रभारी आईपीएस आनंद कलादंगी के निर्देशन में पुलिस को सफलता मिली है। बता दे कि आरोपी के ऊपर भगवानपुरा पुलिस थाने पर अपराध क्र. 198/2003 के तहत मामला दर्ज है और पिछले 12सालों से छेड़छाड़ के मामले में फरारी काट रहा था। वहीं स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने मे सिरवैल चौकी प्रभारी उप नि. दिवानसिंह नरगावे, प्र. आर. भगवान बर्ड, आरक्षक बिरेश सापलिया, आशाराम आर्य की अहम भूमिका रही।
Comments
Post a Comment