किसानों के बैल चोरी कर महाराष्ट्र बेचने वाले चोर गिरोह के 07 आरोपी गिरफ्तार

कस्बा गोगांवा से चोरी किये गये छः बेलो की किमती 5,00,000/- को महाराष्ट्र कि बार्डर से किया बरामद 

घटना मे प्रयुक्त दो पिकअप किमती 1000000/- भी कि गई जप्त

खरगोन। जिले के थाना गोगांवा में 9 जुलाई को फरियादी व्दारा थाने पर 08 जुलाई रात्री को अज्ञात बदमाशो व्दारा उसके बाडे मे बंधे 06 बैलो के चोरी कर लिए है उक्त रिपोर्ट पर से थाना गोगांवा पर अपराध क्रं. 273/23 धारा 457,380 भादवी का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त मामले को गंभीरता को देखते हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह जी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठीत कि गई । पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले राजमार्गो पर स्थित पेट्रोल पंम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए तथा मुखबीरो से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस व्दारा दो संदिग्ध पिकअप वाहनो के महाराष्ट तरफ जाने के दौरान महाराष्ट बार्डर,घुगरियाखेडी,सोलना,रुपखेडा एवं पाल महाराष्ट मे जाकर संघन चेकिंग कर चोरी गये बैलो कि पताराशी की गई। मुखबिर व्दारा जानकारी मिली की ग्राम चिरिया मे बैलो के खरिद फरोख्त होने वाली है जिस पर से ग्राम चिरिया मे दबीश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्तियो को पकडा नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम (1) दिलीप पिता तिखिया जमरे उम्र 20 वर्ष निवासी हिरापुर थाना चैनपुर (2) प्रकाश पिता रामसिंग अलावे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी (3) तुकाराम पिता रुमाल सिंह बारेला उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बोरी बुजुर्ग थाना निम्बोला का होना बताया । जिनसे चोरी गये बैलो के संबध मे पुछताछ करते बेहरामपुर टेमा मे अलग अलग स्थानो पर से दरवाजा तोडकर दिनांक 08/07/23 कि मध्य रात्री मे कुल 06 बैल अपने अन्य साथियो के साथ दो पिकअप वाहनो के माध्यम से चोरी करना बताया जो पुछताछ करते अपने अन्य साथीयो का नाम (4) राजेन्द्र पिता देवराम निवासी ग्राम पिपट्टी (5) पवन पिता राजेन्द्र निवासी पिपट्टी (6) शांतिलाल पिता सुपडु भील निवासी राजौरा (7) सोनारसिंह पिता मुर्जया बारेला निवासी राजोरा के साथ मीलकर दो पिकअप वाहनो क्रं. (1) MP-12-GA-1039 (2) MP-12-GA-2510 के व्दारा ग्राम उक्त बैलो को चोरी करना बताया तथा अलग अलग स्थानो पर बैचने हेतु छुपाकर रखना बताया जो पुलिस टिम व्दारा सभी आरोपीयान को अलग अलग स्थानो पर से दबीश देकर चोरी गये कुल 6 बैल तथा चोरी मे प्रयुक्त दो पिकअप जप्त कि गई है। सभी आरोपियो को माननीय न्यायलय से रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जावेगी।   

गिरफ्तारशुदा आरोपी

(1)दिलीप पिता तिखिया जमरे उम्र 20 वर्ष निवासी हिरापुर थाना चैनपुर

 (2) प्रकाश पिता रामसिंग अलावे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी 

(3) तुकाराम पिता रुमाल सिंह बारेला उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बोरी बुजुर्ग थाना निम्बोला नाम 

(4) राजेन्द्र पिता देवराम निवासी ग्राम पिपट्टी 

(5) पवन पिता राजेन्द्र निवासी पिपट्टी 

(6) शांतिलाल पिता सुपडु भील निवासी राजौरा

 (7) सोनारसिंह पिता मुर्जया बारेला निवासी राजोरा 

 जप्तशुदा मश्रुका का विवरण

1 कुल चोरी गये छः बैल (गोवंश) कुल किमती 5,00,000/-रुपये

2 दो पिकअप (चार पहिया) वाहन कुल किमती 10,00,000/- रुपये   

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के मार्गदर्शन मे उनि.रघुनाथ तिरोले,उनि.राजेन्द्रसिंह चौहान,उनि.,उनि.करण सिंह डाबर, सउनि.अमजद खान,प्रआर. दिनेश मण्डलोई ,किशोर पाटीदार,आर. हेमंत,अखीलेश,हिते ,चोलाराम, मआर. सुगना एवं सायबर सेल का विशेष योगदान रहा ।

Comments