नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने 03 घटे में किया गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

खरगोन। जिले के थाना महेश्ववर द्वारा नाबालिक अपह्ता बालिका की दस्तयाबी की कार्यवाही की गई है । 5 जुलाई को फरियादी कैलाश थाना महेश्वर ने थाने पर सूचना दी की उसकी नातीन प्रीति (परिवर्तित नाम) करिबन 15 वर्ष 8 माह, 5 जुलाई की रात्री 02 बजे से लापता है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है । फरियादी की सूचना पर थाना महेश्ववर द्वारा अपराध क्रमांक 241/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी महेश्वर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आसुचना संकलन के आधार पर आरोपी शिवपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपह्ता को थाना बडवाह क्षेत्र से दसत्याब कर, आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर किया गया व अपह्ता को परिजनो के सुपुर्द किया गया ।  

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन  मनोहर सिह गवली के मार्ग दर्शन में ,थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी के नेत्रत्व मे उनि ज्योती परिहार, प्र.आर.741 मेवालाल सिवदिया ,आर.545 अर्पित चौहान , आर.516 प्रीतम यादव व साइबर सेल से आर 275 अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।

Comments