डीजे का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से चोरी के 02 मास्कपेड व 01 मिक्सर मशीन जप्त
आरोपियों से कुल जप्तशुदा मशरुके की कीमत लगभग 1,55,000/- रुपये
खरगोन/मंडलेश्वर। जिले के थाना मंडलेश्वर पुलिस टीम को डीजे का सामान चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने मे सफलता मिली है । 18 जनवरी को फरियादी राकेश निवासी करोदिया के द्वारा थाना मंडलेश्वर पर सूचना दी गई की फरियादी के ग्राम धरगांव स्थित गोदाम के अन्दर से खडी आयसर में से डीजे का सामान 09 मास्कफेड व 01 मिक्सर अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा रात्री में दिवाल मे सेंध मारकर चोरी करके ले गया है । फरियादी की सूचना पर से थाना मण्डलेश्वर पर अज्ञात बदमाशो के विरुध्द अप.क्र.15/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
चोरी कि घटना को संज्ञान मे लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय मण्डलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर निरीक्षक गोपाल निगवाल के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया व जिले के अन्दर व जिले के बाहर कई गांवो में दबिश देकर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किया गया ।
7 जुलाई को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त की गई चोरी मे ग्राम मेण के वीरसिंग व कालु का हाथ हो सकता है व इनके पास चोरी किया गया डीजे का सामान है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर ग्राम मेण निवासी वीरसिंग व कालु को थाने लाकर बारीकी से पृथक - पृथक पूछताछ की गई । जिसमे वीरसिंग व कालु ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी को करना स्वीकार किया दोनों के द्वारा बताया गया की घटना दिनांक को हम दोनों और हमारे साथी कृष्णा की वेन व मोटरसाईकल से अक्षय व विरेन्द्र के साथ मिलकर ग्राम धरगाँव आए व घटना दिनांक को ग्राम धरगांव में सरिये से दिवाल में छेद कर गोंदाम के अन्दर खडी आयसर गाडी में रखा डीजे सामान 09 मास्कपेड व 01 मिक्सर मशीन चोरी की व चोरी का समान आपस में बाट लिया ।
उक्त जानकारी के आधार पर वीरसिंग पिता भुरालाल छारेल जाति भील उम्र 23 साल निवासी छापरीया व कालु पिता बरसिंग डावर जाति भील उम्र 19 साल निवासी रासल्या माल (मेण)को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से 02 मास्कपेड व 01 मिक्सर मशीन जप्त की गई व घटना में प्रयुक्त एक प्लसर मोटर सायकल जप्त की गई । घटना के अन्य 03 आरोपी फरार है जिन्हे पुलिस के द्वारा प्रयास कर जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा ।
गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से बरामद सामग्री
1. दो मास्कपेड किमती 60 हजार रूपये
2. एक मिक्सर मशीन किमती 15 हजार रूपये
3. एक पल्सर मोटर सायकल किमती 80 हजार रूपये
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. वीरसिंग पिता भुरालाल छारेल जाति भील उम्र 23 साल निवासी छापरीया
2. कालु पिता बरसिंग डावर जाति भील उम्र 19 साल निवासी रासल्या माल (मेण)
फरार आरोपीयो के नाम
1. अक्षय पिता तरवर निवासी छापरिया
2. विरेन्द्र निवासी छापरिया
3. कृष्णा निवासी छापरिया
पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मण्डलेश्वर निरीक्षक गोपाल निगवाल के नेतृत्व मे उनि संतोष कैथवास ,उनि गोपाल बघैल,उनि प्रेमसिंह सेमले ,सउनि सुभाषचन्द्र लोहानी,सउनि मुकेश यादव,सउनि नागरसिंह अस्के,प्रआर.716 सतोष बनड़े ,प्रआर.795 धर्मराज,प्रआर.634 दिनेश रोमडे,आर.350 अनुराग ,आर.945 धर्मेन्द्र,आर.554 विजय,आर.372 भगवान ,आर.939 जनकसिंह,आर.871 कुदंन,आर.524 चेतन, आर.घनश्याम गोयल व साइबर सेल टीम का सराहनीय कार्य रहा ।
Comments
Post a Comment