अवैध गांजे की तस्करी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से कुल 02 किलोग्राम गांजा कीमती 20,000 रुपये का जप्त
खरगोन। जिले के थाना भगवानपुरा क्षेत्र के ग्राम पचम्बा कुंदा नदी पुलिया के पास दबिश दी जाकर अवैध गांजा तस्कर के विरुदध कार्यवाही की गई है। घटना 24 जुलाई को थाना भगवानपुरा पर मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भगवानपुरा पुलिस व्दारा अवैध गांजा पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पचम्बा कुंदा नदी पुलिया के पास पुलिस टीम के व्दारा दबिश दी जाकर अवैध रुप से गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 02 किलोग्राम गांजा कीमती 20,000 रुपये का जप्त किया। जिस पर थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 234/23 धारा 8/20 एन डी पी एस अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
कैलाश उर्फ कमलसिंग पिता ज्ञानसिंग बारेला उम्र 35 साल निवासी पचम्बा थाना भगवानपुरा
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भगवानपुरा परि. भा.पु.से. आनंद कलादगी के नेतृत्व में उनि प्रियंका जमरे , सउनि मुकेश कुमरावत , प्र. आर. 814 भगवान ,प्र. आर. 156 चंदरसिंग, आर. 411 रोहित , आर. 1056 ह्रषीकेश , आर. 459 कृष्णा , आर. 448 मोनू , आर. 1109 संदीप , आऱ. 900 बिरेश आर. 459 कृष्णा , आर. 961 राकेश म. आर. 995 आकांक्षा का विशेष योगदान रहा।
2.20 किलो अवैध गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
खरगोन । जिले के थाना गोगावां के ग्राम बिटनेरा बाडी रोड स्थित संतोषी माता मंदिर के पास दबिश दी जाकर अवैध गांजा तस्कर के विरुदध कार्यवाही की गई है। घटना 26 जुलाई को थाना गोगावां पर मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गोगावां पुलिस व्दारा अवैध गांजा पर कार्यवाही करते हुए ग्राम बिटनेरा बाडी रोड स्थित संतोषी माता मंदिर के पास पुलिस टीम के व्दारा दबिश दी जाकर एक व्यक्ति सफेद रंग की शर्ट व ब्लेक रंग का पेंट पहने काले रंग की हिरो कंपनी की मोटर सायकल पर बैठा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा, जिसके कब्जे के बैग को लेकर चैक करते बैग मे रखी प्लास्टिक पारदर्शी की पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 02 किलो 20 ग्राम कुल कीमती 44,000 रुपये का पुलिस व्दारा जप्त कीया गया । आरोपी के कब्जे से अवैध गांजा सप्लाई हेतु उपयोग की जा रही मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स मो.सा. क्रं. MP10MY0455 किमती 35,000 रुपये व आरोपी के पास से नगदी 1810/- रुपये कुल जप्ति किमती 93,310/- रुपये जप्त जप्त किया। जिस पर थाना गोगावां पर अपराध क्रं.307/23 धारा 8/20 एनडीपीएस विरुद्ध धारा 8/20 एन डी पी एस अधिनियम में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल पेश कर अवैध मादक पदार्थ क्रय विक्रय के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
मुन्ना पिता केसरसिंग गिरवाल जाति भील उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम आशापुर जिला खरगोन
जप्तशुदा मश्रुका
अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 02 किलो 20 ग्राम कुल कीमती 44,000 रुपये एक मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स मो.सा. क्रं. MP10MY0455 किमती 35,000 रुपये व आरोपी के पास से नगदी 1810/- रुपये कुल जप्त मश्रुका किमती 93,310/- रुपये।
पुलिस टीम-
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान के मार्गदर्शन मे उनि प्रवीण आर्या के नेतुत्व मे उनि.रघुनाथ तिरोले, उनि राजेन्द्र चौहान, प्रआर.668 दिनेश, प्रआर. 21 किशोर पाटीदार, आर.277 हेमंत सपकाले, आर.17 अखीलेश, आर. 907 राघवेन्द्र, मआर. 986 सुगना राजपुत एवं सायबर सेल खरगोन का विशेष योगदान रहा ।
#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone
Comments
Post a Comment