अवैध हथियार तस्कर करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी खरगोन का निगरानी बदमाश व 19 से अधिक अपराध पूर्व में दर्ज

खरगोन। जिले के थाना भीकनगाँव के व्दारा अवैध हथियार सप्लायर्स के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 5 जुलाई को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिग्नूर से खरगोन निवासी अरुण उर्फ टाइगर पिता जगदीश कुमावत अवैध हथियार लेकर बेचने हेतु खरगोन जाने के लिए बमनाला सेल्दा फाटे पर आने वाला है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए हुलिये अनुसार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया ।

पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़ मे आए व्यक्ति ने उसका नाम पता पूछने पर पकडे गये ने अपना नाम अरुण उर्फ टाइगर पिता जगदीश कुमावत 27 वर्ष निवासी मोतीपुरा खरगोन (म.प्र) का होना बताया जिसकी तलाशी के दौरान पेंट के बेल्ट में दाहिने तरफ देशी पिस्टल मेगजीन लगी हुई तथा पेंट के बेल्ट के बाये तरफ एक हस्तनिर्मित लोहे का 12 बोर कट्टा पाया गया जिसके संबंध में रखने का लायसेंस माँगने पर नहीं होना पाया जिसके बाद उन्हें विधिवत जप्त कर आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी चोरी, नकबजनी, आर्म्स आदि के 19 से अधिक अपराध है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. अरुण उर्फ टाइगर पिता जगदीश कुमावत उम्र 27 वर्ष निवासी मोतीपुरा खरगोन (म.प्र)

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपी के विरुध्द थाना भीकनगाँव पर अपराध क्रं. 407/23 धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी सौरभ बाथम ,उनि रामआसरे यादव, सउनि मो. आबिद शेख , सउनि नंदकिशोर राय, आर.1026 तरूण, आर.645 धर्मेंद्र यादव ,आर566 आशीष, आर.523 अर्जुन, आर.507 राकेश का विशेष योगदान रहा ।


Comments