NSUI ने तिलक पथ से ज्योति नगर मार्ग की सड़क को लेकर दिया ज्ञापन
खरगोन। शहर के तिलक पथ व अंजुमन नगर से ज्योति नगर के बीच की सड़क सुधार को लेकर दिया ज्ञापन। तिलक पथ से ज्योति नगर के बीच लगभग 8 से 10 स्कूल आती है साथ ही आवासीय माध्यमिक विद्यालय भी है जिसमे हजारो की संख्या में छात्र छात्राएं अध्ययनरत है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पहली ही बारिश में छात्र छात्राओं का इस मार्ग पर पैदल चलना दुश्वार हो गया उक्त सड़क का निर्माण आठ-दस वर्ष पूर्व किया गया था किन्तु ड्रेनेज लाइन की खुदाई के चलते जो निर्मित सड़क थी वह भी पूरी ख़त्म हो चुकी है छात्र छात्राओं की इस समस्या को लेकर शहर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष आदित्य वर्मा एवं एनएसयुआई महासचिव रजत शर्मा ने साथियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण कर सड़क निर्माण करने की मांग करते हुए कहा की यदि समस्या का निराकरण नही होता है तो एनएसयुआई एवं युवक कांग्रेस शहर में बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन खरगोन की रहेगी इस अवसर पर सचिन वर्मा, राहुल चौहान, दिव्यांश तोमर, विनीता राणे, निलेश सागौरे, विक्रांत लुनिया, विनय पाठक, अक्षय परमार, कुंदन पाठक आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment