चंपारण से चलने वाली NPS निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा 22 जून को पहुंचेगी खरगोन

खरगोन। जिले में NPS निजीकरण भारत छोड़ो पेंशन रथयात्रा बिहार के चंपारण से 1 जून से शुरू होकर उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश से 22 जून को खरगोन जिले में पहुंच रही है। खरगोन व बड़वानी जिले के NMOPS कर्मचारी वाहन रैली के साथ दूधी धामनोद पहुंचकर यात्रा की आगवानी करेंगे। यात्रा का महेश्वर में स्वागत होगा। फिर कसरावद में स्वागत के साथ आमसभा के बाद यात्रा का खरगोन जिला मुख्यालय फूलो से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। भीकनगांव में भी जगह-जगह जनप्रतिनिधि समाज सेवक यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद यात्रा बुरहानपुर से महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। जिला प्रभारी दिनेश पटेल ने यात्रा को लेकर बुधवार को बताया कि खरगोन जिले के 200 चार पहिया वाहन और 300 दो पहिया वाहनों के साथ दूधी, धामनोद से यात्रा की आगवानी कर लाएंगे। जिलाध्यक्ष ग्यारसीलाल पटेल ने बताया कि यात्रा में जिले के 52 विभाग के NPS कर्मचारी भाग ले रहे है। जिनकी प्रमुख मांग एनपीएस निजीकरण से देश को बचाना के साथ प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन की बहाली रहेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी चुनाव में जो पार्टी हमारी मांगों का समर्थन करेगी संगठन उसी के साथ रहेगा। इस दौरान जिला संयोजक विजय यादव, कोषाध्यक्ष भारत डावर, संजय पटेल, जिला संघठन मंत्री हरीश अबोले, प्रवीण महाजन, नितिन मण्डलोई, रामकिशन राहुल, भारतसिंह चौहान, अजय कर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।

Comments