शहर में मेडिकल स्टोर के गोडाउन को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई घटना

खरगोन शहर के घनी आबादी वाले इलाके नूतन नगर में चोरों ने एक मेडिकल दुकान के गोडाउन को निशाना बनाया चोर यहां पर गल्ले में रखे ₹15000 नकदी उड़ा कर ले गए हालांकि गोडाउन के अंदर का सामान खाली होने से चोरों को कोई खास सामान हाथ नहीं लगा वही नूतन नगर स्थित सपना मेडिकल संचालक विशाल सुगंधी ने बताया कि जब दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला खुला हुआ मिला सीसीटीवी में चेक किया तो एक युवक ने दुकान के अंदर घुस कर तलाशी ली और 15000 पर दुकान के गोडाउन में रखे लेकर फरार हो गया दुकान पर चालक ने बताया कि बदमाश दूसरे गेट से फरार हुआ है हालांकि इस पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है। 


Comments