अवैध शराब बेचने वाले के विरुद्ध कार्यवाही
खरगोन। जिले के थाना कसरावद मे पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 15 जून को मुखबिर सुचना मिली की गांगलेश्वर मन्दिर के पास बैडे पर कसरावद में सेवन्तीबाई पति सुभाष डावर ने अपने घर के पास बनी टापरी में काफी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिए लाकर रखी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर सर्चिंग की गई जिसमे सेवन्तीबाई घर के बगल में बनी टापरी में गोदडी के नीचे कुछ समान रखा दिखाई दिया । जिसे पुलिस टीम द्वारा चेक करते 02 प्लास्टिक की बोरी दिखाई दी जिनको खोलने पर प्रत्येक बोरी में 12-12 प्लास्टिक की सफेद रंग की पन्नी में देशी हाथ भट्टी महुआ शराब भरी हुई जिसे प्लास्टिक की एक लीटर की बोटल से एक पन्नी को खोल कर नापा तो 02 लीटर 600 एमएल देशी हाथभट्टी महुआ शराब भरी होना पाया । कुल 24 प्लास्टीक की पन्नी में भरी देशी हाथभट्टी महुआ शराब 62 लीटर 400 एमएल मिली जो कुल किमती 8800 रुपए की होना पाया । सेवन्तीबाई से शराब अपने कब्जे में ऱखने के संबंध में पुछने पर कोई लायसेंस का होना नही बताया । आरोपिया सेवन्तीबाई को गिरफ्तार कर उसके विरुध्द अपराध 236/23 धारा 34(2) आब. एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपिया को थाने लाकर शराब के संबंध में पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसका देवर शोभाराम उर्फ बाबा पिता रिछु डावर की मदद से शराब बेचने के लिए शराब बनाई थी । शराब दोनो ने मिलकर बनाई थी । उसने और उसके देवर शोभाराम उर्फ बाबा पिता रिछु डावर दोनो ने मिलकर अहिल्यापुरा कठोरा उद्यवहन रोड पर बदरखुडी के जंगल में उद्यवहन पाईप लाईन से बह रहे पानी के नाले के किनारे भट्टी लगाकर देशी हाथभट्टी महुआ शराब उतारी थी । आरोपिया के बताये गये स्थान पर पुलिस टीम द्वारा जहां पर चालु भट्टी से उतर रही शराब जो स्टील के घडे में थी जिसमें करीबन 10 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब एवं एक नीले रंग के प्लास्टिक के 80 लीटर के ड्रम करीबन 20 लीटर देशी हाथभट्टी महुआ शराब तथा 200 लीटर के 11 ड्रम में महुआ लहान भरा हुआ लहान तथा एक स्टील खाली घडा, दो लोहे के 50-50 लीटर के ड्रम एवं दो प्लास्टीक के 8-8 फीट के पाईप को विधिवत जप्त किया गया ।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में निरी. मंशाराम रोमड़े, उनि. अजयकुमार झा, उनि. अजय भाटिया, का.वा.प्र.आर.659 महेश मालवीय, आर.497 सचिन, आर. 364 जितेन्द्र, म.आर.841 सविता का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment