प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और प्राचार्याे व अभिभावकों से कलेक्टर हुए रूबरू

अपनी क्षमताओं को समझकर विद्यार्थी आगे रास्ता चुनें-कलेक्टर

कलेक्टर ने 1 घंटे तक विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए

कक्षा 10 में 60 विद्यार्थियों के 90 से 100 प्रतिशत अंकऔर 12वी में 11 के 

खरगोन। जिले में 5 वर्षाें के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के विशेष निर्देशों पर किया गया। पांच वर्षों बाद हो रहे इस सम्मान समारोह में पहली बार 100 प्रतिशत परिणाम देने वाली संस्थाओं के प्राचार्य तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने विद्यार्थियोंप्राचार्याे और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी छात्र को सबसे पहले अपने अंदर की क्षमताओं और टेलेंट को समझना होगा। उसके अनुसार ही आगे का रास्ता चुने। हर छात्र की अपनी एक विशेष और अलग प्रतिभा होती है। दरअसल सफल और असफल लोगों में हार्डवेयर एक समान होता हैजबकि सॉफ्टवेयर अलग होता है। यह सॉफ्टवेयर हम खुद विकसित और निर्माण करते हैं। प्रारम्भ से ही हम अध्ययनप्रैक्टिसजिज्ञासाएक्सरसाइज और रुचि के बल पर सॉफ्टवेयर तैयार करते हैं। 

कलेक्टर वर्मा ने अभिभावकों से कहा कि किसी भी अन्य बच्चें से अपने बच्चें की तुलना नहीं करेंसाथ ही अपनी इच्छाएं थोपना बंद करें इससे अच्छा होगाउन्हें सही गलत और संस्कार बताएं। अब हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क का समय आ गया है। शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों को लर्न करना सिखाये। रीड से ज्यादा लर्न मायने रखता है। विषय पर पकड़ होगी तो नम्बर अपने आप अच्छे मिलेंगे। साथ ही उन्हें बताये कि अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यांे में खर्च करें और परीक्षा के अंत तक रखें। संबोधन के बाद कलेक्टर वर्मा ने बड़े इत्मीनान के साथ 1 घण्टे से अधिक समय तक तकरीबन 8 से 10 विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इसके बाद कक्षा 10 वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 60 और कक्षा 12 वी में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 74 विद्यार्थियों में सभी को अपने हाथों से प्रमाण पत्रमोमेंटो और याद स्वरूप पेन प्रदान की। 

कक्षा 10 वी का 59.23 और 12 वी में 51.82 प्रतिशत शासकीय स्कूलों का रहा परिणाम

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने इस वर्ष के परीक्षा परिणामों को बेहतर करने का विश्वास दिलाते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा आयोजित इस आयोजन से प्राचार्यों और विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र वडनेरकर तथा बीईओ आरके कुशवाह ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सहायक संचालक एबी गुप्ता भी उपस्थित रहे। वर्ष 2022-23 में कक्षा 10 वी में शासकीय स्कूलों का 59.23 और 12 वी का 51.82 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 वी का सबसे अच्छे परिणाम देने वाले विकासखंडों में 68.90 महेश्वर, 65.95 खरगोन, 62.96 गोगांवा, 57.30 भीकनगांव, 52.43 झिरन्या, 50.22 भगवानपुरा और सेगांव का परीक्षा परिणाम 44.63 प्रतिशत रहा। इसी तरह कक्षा 12 वी का सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले विकासखंड में 65.91 गोगांवा, 57.98 महेश्वर, 57.97 खरगोन, 55.54 भीकनगांव, 43.41 झिरन्या, 34.46 सेगांव और 32.18 प्रतिशत भगवानपुरा का रहा। 


Comments