रोहित पटेल को विभाग संयोजक और आकाश राठौड़ को जिला संयोजक की जिम्मेदारी मिली

खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग मंदसौर में संपन्न हुआ इस वर्ग में कार्यपद्धति प्रशिक्षण कार्यकर्ता विकास वैचारिक विमर्श को लेकर भाषण हुआ इस वर्ग में छात्र छात्रा एवं प्राध्यापको की उपस्थिति रही इस वर्ग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल अकांत, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया, प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी रहे वर्ग के अंतिम सत्र में प्रांत अध्यक्ष मदन वसुनिया ने संगठनात्मक घोषणाएं की। जिसमे खरगोन विभाग संयोजक रोहित पटेल, जिला संयोजक आकाश राठौड़, विभाग छात्रा प्रमुख श्रेया सेन, व प्रांत SFD टोली सदस्य उज्जवल मंडलोई को घोषित किया गया ।

Comments