जनसुनवाई में पहुँचे जमीनों के विवाद, कलेक्टर ने सभी को सुनकर निराकरण के लिए तहसीलदारों को दिया निर्देश

नाबालिक की भूमि नामांतरण के मामलें में एसडीएम को जांच सौंपी

खरगोन। कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा के समक्ष मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जमीनों के कई विवाद प्रस्तुत हुए। कलेक्टर वर्मा ने जमीनों के सभी आवेदकों को सुनते हुए मामलें डराने धमकाने तथा न्यायालयीन सुनवाई के सभी के निराकरण के लिए सम्बन्धित तहसीलदारों से वीसी के माध्यम से जानकारी ली। कई मामलों में तहसीलदारों या एसडीएम को जांच कर प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई के दौरान ही कलेक्टर वर्मा ने सुनवाईं नहीं होने पर आवेदकों को नम्बर देते हुए कॉल करने को भी कहा है। एक ऐसे ही जमीन से जुड़े मामले को लेकर कसरावद के मनोज पिता रमेशचंद्र तारे उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि नाबालिक की भूमि बिना वैधानिक अनुमति के विक्रय पत्र सम्पादित कर तथा साठगांठ के नामांतरित करवाई गई है। इस मामलें में कलेक्टर वर्मा ने कसरावद एसडीएम को मामले की जाँच कर टीएल बैठक में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

अतिक्रमण हटा कर कलेक्टर को देंगे जानकारी

जनसुनवाई में अतिक्रमण के प्रकरण में सेवंतीबाई ज्ञानचंद हिरवे कसरावद के आवेदन पर कलेक्टर वर्मा ने कसरावद एसडीएम को अतिक्रमण हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित कर दिया है। लेकिन हटाया नहीं गया है अब कार्यवाही कर अवगत कराएं। 

बेवा महिला को खाद बीज का ऋण नहीं देने के मामले में सीसीबी के एमडी करेंगे जांच

कलेक्टर वर्मा ने गोगांवा तहसील के लिमवाड़ी की बेवा महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि सोसायटी द्वारा उन्हें ऋण नहीं दिया जा रहा है। जबकि उनके पति की मृत्यु के बाद उनके द्वारा 37500 रुपये समिति को जमा कर दिए हैं। इसके बावजूद खाद बीज ऋण नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में सीसीबी के प्रबंध संचालक को जांच करने के आदेश दिए हैं।

महिला को पेरेलिसिस है समस्या का निराकरण करें

कलेक्टर वर्मा ने सनावद तहसीलदार से कहा कि आवेदिका को पेरेलिसिस है। उनकी ऐसी समस्या को भी समझे और समस्या का निराकरण भी करे। इनकी मर्दाना में भूमि है पिताजी की मृत्यु के बाद दो भाइयों के हिस्से की भूमि है परंतु इनकी भूमि का बंटवारा नहीं हुआ है। इसमें शीघ्र निराकरण किया जाए। जमीनों के आवेदनों के अलावा जनसुनवाई में नगर पालिका खरगोन, सर्व शिक्षा अभियान, महिला बाल विकास विभाग से सम्बंधित आवेदन भी प्राप्त हुए। इन सभी आवेदकों की समस्या को सुना गया और निराकरण करने के साथ ही रिपोर्ट भी मांगी गई।

Comments