‘ऑपरेशन नशा मुक्ति' अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले गिरफ्तार
खरगोन । जिले में अभियान ‘ऑपरेशन नशा मुक्ति’ के तहत थाना कोतवाली की नशा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली क्षेत्र में 23 जून को शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर शराब का सेवन करने की सूचना मिलने पर गठीत विशेष टीम के सदस्यो द्वारा शहर खरगोन में मुखबीर तंत्र से सुचना एकत्रित कर सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर शराब पीने वाले स्थानो पर अलग अलग जगह पर टीम द्वारा दबिश दी गई । दबिश के दौरान आरोपी दीपक पिता नंदकिशोर सावनेर निवासी मोतीपुरा खरगोन , संदीप पिता बाबुलाल सावले निवासी टवडी मोहल्ला खरगोन ,मनोज पिता माधवसिह रघुवंशी निवासी पहाडसिगपुरा खरगोन , अमित पिता राधेश्याम पाल निवासी टवडी मोहल्ला खरगोन , अभिषेक पिता विक्रम रघुवंशी निवासी पहाडसिगपुरा खरगोन, रिषीक उर्फ अनुराग पिता स्व.अशोक गुप्ता निवासी विश्वसखा कालोनी खरगोन के होना बताया गया । उक्त आरोपी के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर शराब बैठकर शराब संबध में धारा 36( बी) आबकारी अधिनियम के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी निरीक्षक बनवारीलाल मण्डलोई, उनि. नरबदसिह ठाकुर, पदमसिह मोर्य ,प्रआर 139 अनिल खेडकर, आर रविन्द्र जाधव, दीपक सिकरवार, आशीष चौहान, भानसिह, मनोज, रामदास,जेतराम बरडे,मुकेश मण्डलोई, का सराहनीय योगदान रहा ।
सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब, गांजा का सेवन करने वाले नशेड़ी गिरफ्तार
खरगोन। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में 23 जून को शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर मादक पदार्थ गांजा पीने की सूचना मिलने पर गठीत विशेष टीम के सदस्यो द्वारा शहर खरगोन में मुखबीर तंत्र से सुचना एकत्रित कर सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर मादक पदार्थ गांजा पीने वाले स्थानो पर अलग अलग जगह पर टीम द्वारा दबिश दी गई दबिश के दौरान नशेड़ी अमन पिता रशिद खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सुखपुरी खरगोन ,निखील पिता अशोक गोखले जाति बलाई निवासी सुखपुरी ,पंकज तारे पिता राजेन्द्र कुमार तारे निवासी बिस्टान नाका गांधी नगर खरगोन , नीलेश पाल पिता विजय पाल जाति गडरिया निवासी बिस्टान रोड शास्त्री नगर खरगोन, संदीप पिता गोविन्द्र पाल जाति गडरिया निवासी बिस्टान रोड शास्त्री नगर खरगोन के होना बताया गया । उक्त आरोपी के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर मादक पदार्थ गाजा पीकर नशा करने संबध में धारा -8 /27 एन.डी.पी.एस एक्ट तहत आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही कर उनका मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी निरीक्षक बनवारीलाल मण्डलोई, उनि. राजेन्द्र अवास्या,आत्माराम असवारे, अमित पंवार, सउनि दिलीप ठाकरे,आशीष सोमवंशी, सुरेश चौहान, प्रआर हुकुम राठौर, भुरला सोलंकी अनिल खेडकर, जयप्रकाश पाण्डे, म.प्र.आर. सुनीता आर्य आर ललीत भावसार, राँबी यादव, मनोज कुमार, रविन्द्र जाधव, दीपक सिकरवार, आशीष चौहान, भानसिह, मनोज, रामदास,जामसिग मुकेश मालवीय, म.आर.साईन ,कामीनी का सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment