श्री सिद्धनाथ मंदिर में अभिमंत्रित अक्षत से दिया श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा का न्योता

जगन्नाथ रथ यात्रा में हऊ भी चलूंगा...निमाड़ी गीत विमोचित

खरगोन। मातोश्री देवी अहिल्या बाई की पावन नगरी महेश्वर में स्थापित चार धाम में से एक श्री जगन्नाथ मंदिर पेशवा घाट से 20 जून मंगलवार को निकलने वाली निमाड़ के श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा हेतु श्री नवग्रह की नगरी खरगोन में सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल की अगुवाई में शनिवार को नगर के मुख्य मार्ग की प्रतिष्ठानों पर पीले चावल रख कर न्योता दिया गया।

प्रचार समिति के दीप जोशी ने बताया कि नगर अधिष्ठता श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में अभिमंत्रित अक्षत को प्रातः 11 बजे किला गेट से लेकर बस स्टेंड तक की सभी सनातनीयो की प्रतिष्ठान की डेल पर रखकर न्यौता दिया गया। इस अवसर पर यात्रा की जन जागृति हेतु निमाड़ी भजन सम्राट शुभम तारे द्वारा स्वरांकित हऊ भी चलूंगा रे भाई हऊ भी चलूंगा निमाड़ का जगन्नाथ की यात्रा म महेश्वर चलूंगा...निमाड़ी लोक गीत का विमोचन यात्रा जिला संयोजक रणजीत सिंह डंडीर द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र का रिमोट दबाकर किया गया। 

इस अवसर पर सर्व रणजीत सिंह डंडीर, विपिन गौर , डॉ. शम्भूसिंह गौड़, हरीश गोस्वामी, बबलू पाल, रवि धारे, किशोर रघुवंशी, मनोज वर्मा, नरेंद्र चौहान, विवेक सिंह तोमर, अश्विन गोस्वामी, शेलेन्द्र रघुवंशी, गोविंद राठौड़, अनिलजी माली,अजय पाल, राघवेंद्र जी डंडीर, प्रवीण सराफ, अजय कोठाने,कुबेर जी जोशी,आशीष ठाकुर, बाबूलाल महाजन (पूर्व विधायक), दीप जोशी आदि उपस्थित थे।

श्री महामृत्युंजय धाम एवम श्री राधाकृष्ण मंदिर में आज बैठक

सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल ने बताया कि निमाड़ के श्री जगन्नाथ यात्रा में अधिक से अधिक सनातन धर्मावलंबी यो की सहभागीता हेतु कार्य योजना बनाने के लिए 18 जून रविवार पाल क्षत्रीय समाज के श्री राधाकृष्ण मंदिर तालाब चौक पर दोपहर एक बजे एवम श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में रात्री 8 बजे आरती पश्चात बैठक का आयोजन किया गया है जिसमे सभी धर्म प्रेमी सादर आमंत्रित है।

Comments