शहरी क्षेत्र में पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए एसडीएम सूची का सत्यापन कर दो दिनों में देंगे रिपोर्ट- कलेक्टर
4 योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की तैयारी
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शनिवार को आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को नगरीय निकायों के अंतर्गत कच्चे आवासों में निवासरत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए सीएमओ से प्राप्त सूची का सत्यापन कर वस्तुस्थिति का आंकलन करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपात्रों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिलें और पात्र छुटे नहीं। इस संबंध में एसडीएम नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए अपने क्षेत्र के नगरीय निकायों में सीएमओ से प्राप्त सूची का सत्यापन कर रिपोर्ट दो दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। राजस्व अधिकारियों की बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांशा करोठिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप अगासिया, एसडीएम ओएन सिंह कलेक्टर सभाकक्ष में और अन्य अनुभागों के राजस्व अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
इन योजनाओं पर कार्य को गति देने के निर्देश
नगरीय क्षेत्र में पूर्व से शासकीय भूमि पर निवासरत जिन लोगों ने मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना (धारणाधिकार) के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किए हैं। उनको पात्रतानुसार पट्टे दिलाने, पट्टाधृत्ति अधिनियम के अंतर्गत किए गए सर्वे में पात्र लोगों को पट्टा दिलाने और ग्रामीण आबादी में निवासरत लोगों को स्वामित्व योजना में अधिकार अभिलेख का लाभ दिलाने तथा ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के अंतर्गत आवासहीनों को भू-खंड आवंटित कराने की तैयार करने के निर्देश भी सभी राजस्व अधिकारियों को दिए गए। राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को 30 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम में चारों योजनाओं का लाभ दिलाने की तैयारियों के निर्देश दिए है।
Comments
Post a Comment