मंदिर में छोटे वस्त्र और कटी-फटी जींस पहनकर ना आने की अपील, मर्यादित वस्त्र पहनने का अनुरोध
खरगोन। शहर के कुंदा नदी तट स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर व भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में सूचना बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं से मर्यादित वस्त्रों में ही आने का अनुरोध किया गया है। बोर्ड पर विनम्र आग्रह कर लिखा गया है कि सभी महिलाएं व पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएं। छोटे वस्त्र जैसे हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने वाले मंदिर के बाहर से ही दर्शन करें। अपनी महान सनातन संस्कृति का सम्मान करें।
![]() |
कुंदा नदी तट स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी लगा है बोर्ड। |
रील्स और वीडियो बनाने पर भी रोक
समितियों के लोगों ने बताया कि मंदिर में रील्स या वीडियो आदि बनाने पर भी रोक लगाई गई है। कई बार युवा ध्यान नहीं रखते हैं और पवित्र स्थान के वीडियो रोल्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। कुछ शरारती लोग इन्हें एडिट कर आस्था को ठेस पहुंचाने वाले काम भी करते हैं। इसका कोई दुरुपयोग ना हो, इसलिए सभी से अनुरोध किया है कि उक्त बातों का ध्यान रखे।
![]() |
भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भी लगा है बोर्ड । |
Comments
Post a Comment