मामूली विवाद में किसान की गर्दन पर चाकू फसाने वाले आरोपियों की गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना बरूड क्षेत्र में कल रात्रि में हुई घटना में खरगोन थाना कोतवाली सहित चार थानों की पुलिस टीम को किसान के हत्या के प्रयास मे फरार आरोपियों को 12 घंटे मे गिरफ्तार किया। 8 जून को ग्राम देवली रोड पर सायं के समय पीड़ित दशरथ पिता गंगाराम पटेल अपने खेत पर काम कर रहा था । खेत के पास रोड पर दशरथ का लड़का भी जिससे पाँच अज्ञात लड़कों ने गलीगलोच कर मारपीट की तो लड़के ने अपने पिता को आवाज लगाकर बचाने के लिए बुलाया तो पीड़ित दशरथ दौड़कर अपने लड़के के पास पहुचा व पांचों अज्ञात लड़कों को समझाया । लेकिन पांचों लड़के बहुत ज्यादा शराब पिए हुए थे जो मारपीट करते हुए उनमे से एक ने दशरथ के गले मे चाकू मार दिया जो दशरथ के गले मे ही फसा रह गया । उसके बाद पांचों अज्ञात लड़के पैदल ही वहा से भाग गये। दशरथ को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा पीड़ित का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर कर दिया गया । उस दौरान पीड़ित ने पुलिस को बताया की पांच लड़के थे जो बहुत शराब पिए हुए थे व उन लड़कों के हुलिये भी बताए। अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस कप्तान श्री धर्मवीर सिंह द्वारा थाना कोतवाली, बरुड, ऊन, बिस्टान व भगवानपूरा को लगाया गया । 

रात मे ही बड़ी संख्या मे पुलिस बल द्वारा जिले की सीमा को सील कर दिया गया व आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघनता से चेकिंग की गई। पुलिस चेकिंग व सख्ती के कारण उक्त चारों लड़के जिले की सीमा से बाहर तो नहीं जा पाए किन्तु रात के अंधेरा का फायदा उठाकर अपने छुपने का स्थान बदलते रहे । अगले दिन सुबह होते ही पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों मे सर्चिंग ओर बड़ा दी । संदिग्धों के फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर से मिलने के बाद पुलिस द्वारा उनके फोटो सभी जगह वाइरल कर दिए। जिसके परिणामस्वरूप विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त चारों लड़के भगवानपुराय थाना क्षेत्र के धूलकोट के आसपास देखे गये है। उक्त सूचना के आधार पर तत्काल सभी पुलिस टीमों द्वारा धूलकोट के चारों ओर घेराबंदी कर तलाश की गई तो चारों संदिग्ध पुलिस सर्चिंग देख भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस बल द्वारा सभी को पकड़ लिया गया। आरोपियों को थाना कोतवाली मे हत्या का प्रयास करने के तहत गिरफ्तार किया गया जिनकी पुलिस रिमान्ड लेकर घटना से संबंधित सभी जानकारी ली जावेगी व मामले का निकाल जल्द से जल्द कर पीड़ित किसान को न्याय दिलाया जावेगा। साथ ही पुलिस कप्तान द्वारा बताया गया की किसानों से संबंधित हर मामले मे विशेष टीम गठित कर प्रकरण मे विवेचना पूर्ण कर चार्जशीट जल्द से जल्द माननीय न्यायालय पेश कर आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जावेगी व संबधित पुलिस टीम को प्रशस्त्री पत्र व नगद इनाम से पुरस्कृत किया जावेगा । 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1. गणेश पिता वेचान नि वड़िया गोखराली बेड़ी थाना भगवानपुरा 

2. पिंटू पिता भूरिया बड़ोले नि ककड़िया फाटा पिपलिया बावड़ी थाना भगवानपुरा

3. सुनील पिता भूरिया बड़ोले नि ककड़िया फाटा पिपलिया बावड़ी थाना भगवानपुरा

4. बादल पिता डोंगरसिंह भूरिया नि थरपुर थाना भगवानपुरा

5. जितेंद्र पिता भूरिया चौहान नि डाबला थाना बिस्टान 

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के नेतृत्व मे परिवीक्षाधीन आईपीएस आनंद कलादगी एवं थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी बरुड, थाना प्रभारी भगवानपुरा, थाना प्रभारी ऊन, थाना प्रभारी बिस्टान सहित उक्त थानों का बल, विशेष पुलिस शेरा टीम एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय कार्य रहा।

Comments