खानपुरा खेड़ी गिट्टी खदान के पास मिला अज्ञात शव
खरगोन। जिले के थाना मेनगांव की चौकी जैतापुर पर 18 जून को सुबह करीब 9.30 बजे खेड़ी खानपुरा गिट्टी खदान के पास अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस चौकी जेतापुर प्रभारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अज्ञात शव ग्राम रेतवा थाना गोगावां निवासी दिनेश पिता अमरसिंह भिलाला उम्र 28 वर्ष का है। जल्द ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और मृतक की शिनाख्त हो गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी जैतापुर थाना मेनगांव स्थापित कर जांच में लिया गया है। मर्ग जांच के दौरान मृतक कालूराम पिता ध्यान सिंह भिलाला उम्र 30 वर्ष ग्राम रेतवा फल्या के चाचा ने बताया कि वह व मृतक दिनेश मोटर साइकिल डीलक्स एमपी 10 एमयू-6689 दिनांक 17जून को रात करीब 9.00 बजे खंडवा से रोड मगरिया से शहर - वे खरगोन की ओर आ रहे थे, तभी मगरिया के पास एक बोलेरो वाहन ने उन्हें रोक लिया, उनके पास 4-5 लीटर कच्ची शराब थी. बोलेरो गाड़ी में बैठे चारों लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान कालूराम भाग गया और वे दिनेश के साथ मारपीट करते रहे। जिससे उसकी मौत हो गई। कालूराम के बयान के आधार पर थाना मेनगांव में अपराध की धारा 204/2023 धारा 302.323.34 भादवि दर्ज की गई। जल्द पता लगने पर आरोपित 1. सोनू सिंह पिता गोपालसिंह जाति राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी औरंगाबाद रणपुर तला धनहर बिहार 2. रोशन कुमार पिता सत्येंद्र सिंह जाति राजपूत उम्र 20 वर्ष नि. नवीन नगर थाना सिमरी औरंगाबाद 3. बिरजू पिता रामझाजोर 35 वर्ष नि. थाना महेदिया 4. अरविन्द पिता मायाराम शर्मा उम्र 29 वर्ष नि. शर्मा वाली गली भिंड को गिरफ्तार कर लिया गया और मृतक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कंपनी एमपी 10 एमयू 6689 सीडी डीलक्स और बोलेरो वाहन कंपनी एमपी 11 सीसी 1998 को विधिवत जब्त कर लिया गया। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment