बकरी चराने के दौरान हादसा कुएं में गिरा बुजुर्ग की मौत
खरगोन। जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चौड़ी मोहल्ला में बकरी चराने के दौरान एक हादसा हो गया यहां पर बकरी चराने के दौरान एक बुजुर्ग कुएं में गिर गया कुएं में गिरने से बुजुर्गों की मौत हो गई जब ग्रामीणों ने कुआं में बुजुर्गों का देखा तो पुलिस को सूचना दी इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। हालांकि यह पूरा घटनाक्रम खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र का है भीकनगांव पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है इधर पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जामसिंह पिता भगवान सिंह उम्र 60 वर्ष खेत में बकरी चराने के दौरान कुएं में गिर गया था जिसकी मौत हो गई ग्रामीणों की सूचना पर शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
Comments
Post a Comment