८४ शिव दर्शन यात्रा समिति की बैठक रविवार को

 


रगोन। श्रावण मास के पुनीत पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार शहर में ८४ शिव दर्शन यात्रा निकलती है। इस वर्ष भी यात्रा धुमधाम से निकाली जाएगी, इसको लेकर रविवार को समिति की बैठक आयोजित होगी। समिति के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया रविवार को बैठक शाम 5 बजे ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न होगी। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय करेंगे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। समिति के लोकेश गोले, दीप जोशी, राजू भावसार, कैलाश महाजन, दिलीप सोनी, किशोर रघुवंशी, प्रशांत चव्हाण, महेंद्र मैना, हरीश पाल, गोविंद भावसार, राघवेंद्र आचार्य, संतोष गुप्ता, विक्की पुलोरिया, अजय रघुवंशी, बंटी त्रिवेदी आदि ने सभी शिव भक्तों व समिति सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बैठक को सफल बनाने का आव्हान किया।

Comments