राजस्थान के लाल पत्थरों से भव्य बनेगा श्री सिद्धनाथ द्वार
सोमवार को मुहूर्त में हुआ विधि-विधान से निर्माण कार्य प्रारंभ
खरगोन। गत 13 फरवरी 2023 को विकास यात्रा के दौरान महाराणा प्रताप चौक (बावड़ी बस स्टैंड) पर श्री सिद्धनाथ द्वार का भूमिपूजन किया गया था। इसी के अंतर्गत सोमवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ मुहूर्त पर विधिविधान के साथ पूजन-अर्चन कर श्री सिद्धनाथ द्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। इस दौरान श्री सिद्धनाथ महादेव जी के वंशज वरिष्ठ गुलाबचंद भावसार, शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार, शिवडोला समिति सहसचिव रवि धारे व भावसार समाज के वरिष्ठ कृष्णलाल भावसार ने गेदी चलाकर निर्माण कार्य का मुहूर्त किया।
इसके पश्चात जेसीबी के माध्यम से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। नपा के उपयंत्री केके जोशी ने बताया कि राजस्थान से लाए गए लाल पत्थरों से श्री सिद्धनाथ द्वार बनेगा और शिवड़ोले से पूर्व बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए कारीगर भी राजस्थान से बुलाए गए है। इसकी लागत करीब 15 लाख रुपए है। यह श्री सिद्धनाथ द्वार 21 फिट ऊंचा व 20 फिट चौड़ा होगा। निर्माण कार्य के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी ने भी अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर शिवडोला समिति संरक्षक मनोहर भावसार, उपाध्यक्ष राजेश भावसार, सहसचिव नीरज भावसार सन्नी व चेतन भावसार, प्रवक्ता प्रकाश भावसार, सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला, सदस्य महेंद्र भावसार, संतोष भावसार, तुषार भावसार, संजय भावसार, जीतू भावसार एवं हेमेंद्र दरबार गुड्डू सहित नपा अमला एवं समस्त हिंदु समाज उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment