कुंदा नदी में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
खरगोन। शहर के सुखपुरी के पास कुंदा नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रहवासियों की सूचना पर थाना प्रभारी मेंनगांव दिनेशसिंह कुशवाह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नदी में शव मिलने से मौके पर लोगो को भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगो की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताया जा रहा है। युवक के पास मिले मोबाइल, दस्तावेज व 20 हजार रूपये मिले है। पुलिस की जॉच में दस्तावेज व मोबाइल से युवक ऊन निवासी राजेश पिता जगदीश वर्मा के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने ऊन स्थित परिजनों को सूचना कर दी है। परिजनों के पहुंचने पर शव की शिनाख्त की जाएगी। मेनगांव पुलिस व एफएसएल की टीम सहित पुलिसकर्मी जॉच में जुट गये है। शव का पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त कर शव को परिजनों को सोपा जाएगा।
मेनगांव टीआई दिनेश सिह कुशवाह ने बताया की सूचना मिली थी की अज्ञात युवक का शव कुंदा नदी में तैर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का परीक्षण करायेगे। मृतक की पहचान ऊन निवासी राजेश पिता जगदीश वर्मा के रूप में हुई है। ऊन स्थित परिजनों को सूचना दी है। परिजनों से शव की शिनाख्त करायेगे। मृतक के पास मोबाइल और 20 हजार रूपये मिले है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी।
Comments
Post a Comment