खरगोन मारू मोहल्ला में चोरी करने वाले दो आरोपी सहित चोरी का माल गिरवी रखने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। थाना कोतवाली पुलिस ने मारू महोल्ला खरगोन मे हुई चोरी की घटना का खुलासा किया। फरियादी राजेन्द्र जोशी निवासी मारू महोल्ला ने थाना खरगोन पर सूचना दी की, घटना 19 मई को अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर से लगभग 01 लाख रुपये नकदी व 3 लाख 50 हजार रुपये के आभूषण चुरा कर ले गए है । सूचना पर से थाना खरगोन पर अपराध क्रमांक 285/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

चोरी कि घटना को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन, एसडीओपी खरगोन राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी खरगोन बी.एल. मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया । घटनास्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फूटेजो को खंगाला गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की चोरी करने वाले आरोपीयो का हुलिया पहाड़सिंगपूरा मे रहने वाले आनंद उर्फ अन्ना एवं टवड़ी मोहल्ला मे रहने वाले राज से मिलता जुलता है । 

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमे उनके द्वारा उक्त घटना को अपने एक और अन्य साथी हरिओम के साथ मिलकर करना स्वीकार किया गया । आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है । 

आरोपियो से जप्तशुदा मशरुका –

1. 01 सोने का पेंडल व 36 सोने के मोती कीमत लगभग 90,000/- रुपये

2. 01 सोने की अंगूठी कीमत लगभग 10,000/- रुपये 

3. 01 जोड़ी चांदी की पायल कीमत लगभग 5,000/- रुपये 

4. 2400 रुपये नकदी

गिरफ्तार आरोपियो के नाम -

1. आनंद उर्फ अन्ना पिता उल्लास पाल उम्र 24 वर्ष निवासी राधाकृष्ण मंदिर पहाड़सिंगपूरा खरगोन

2. राज पिता सुरेश वर्मा उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी टवड़ी मोहल्ला खरगोन

3. मुकेश पिता बाबू वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी इंद्रा नगर खरगोन

पुलिस टीम -

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी खरगोन बी.एल. मंडलोई के नेतृत्व में उनि अजय दुबे, मनमोहन बघेल, हरिओम मीणा, संतोष शुक्ला, रवींद्र जाधव, दीपक सिकरवार, मंशाराम व साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Comments