पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग को किया गिरफ्तार

आरोपियों से कब्जे से 25 हजार रुपये का मशरुका जप्त 

पुलिस ने 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना बरुड क्षेत्र मे गुमठी मे घुसकर चोरी करने वाली गैंग को पकड़कर कार्यवाही की गई है । फरियादि निवासी बरुड ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि 08जून से 09 जून की दरमियानी रात मे कोई अज्ञात आरोपी गुमठी मे रखे 12 टायर, 10 आईल डिब्बे, 10 छोटे व बडे टयुब कुल किमती 25000/- रुपये को चुराकर ले गया है । सूचना पर थाना बरुड पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप. क्रमांक 136/23 धारा 461,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

प्रकरण मे गये चोरी के माल व मुलजीमो की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरुड निरी. गीता सोलंकी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया जाकर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर संदेही गुड्डु पिता सुखलाल जाति भील, कालु पता सुखलाल जाति भील, जितेन्द्र पिता सुरसिंह जाति भील, भुरसिंह पिता सुखलाल जाति भील निवासी दगडई बैडी एवं राकेश पिता लक्ष्मण जाति भील निवासी सोनतलाव रोड बरुड को थाने लाकर बारीकी से पूछताछ की गई । जिसमे आरोपियों द्वारा उक्त चोरी को करना स्वीकार किया । आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से एवं चोरी किया माल जो उन्होंने जंगल एवं नाले मे छिपाकर रखा था उसे विधिवत जप्त किया गया । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किय़ा गया है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. गुड्डु पिता सुखलाल जाति भील उम्र 26 वर्ष निवासी दगडई बैडी  

2. कालु पता सुखलाल जाति भील उम्र 28 वर्ष निवासी दगडई बैडी  

3. जितेन्द्र पिता सुरसिंह जाति भील उम्र 26 वर्ष निवासी दगडई बैडी  

4. भुरसिंह पिता सुखलाल जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी दगडई बैडी  

5. राकेश पिता लक्ष्मण जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी सोनतलाव रोड बरुड

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरुड गीता सोलंकी के नेतृत्व में उनि दिनेश चागौड ,उनि राकेश सिसोदिया , का.वा सउनि सुखलाल चौहान ,का.वा प्रआर 713 लालसिह , कावा प्रआर 327 राजेन्द्र , प्रआर 171 सतीश , का.वा. प्रआऱ 27 शोएब , का.वा. प्रआर 547 कैलाश आर. 59 जयप्रकाश आर 231 रविशकर ,आर 935 राजु , ,आर.92 राजेश , आर. मँशाराम , सैनिक 69 कैलाश का विशेष योगदान रहा । 

Comments