अवैध डोडा चुरा पावडर बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले में अवैध मादक पदार्थ के विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना खरगोन की अवैध मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । थाना कोतवाली में 26 जून को मुखबिर से डोडा चुरा पाउडर विक्रय करने की सूचना प्राप्त होने पर गठीत टीम के सदस्यो द्वारा शहर खरगोन में मुखबीर के बताए अनुसार दबिश दी गई । दबिश के दौरान गौशाला मार्ग के आगे गुलशन नगर खरगोन के पास आरोपी मोईन पिता डाँक्टर नासिर खान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी गुलशन नगर खरगोन के पकडा गया । आरोपी कब्जे से मादक पदार्थ डोडा चुरा पाउडर एक थैली में करीबन 265 ग्राम जप्त किया गया । 

आरोपी के विरुद्ध मोईन खान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 384/2023 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट की कार्यवाही कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम -

1. मोईन पिता डाँक्टर नासिर खान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी गुलशन नगर खरगोन

पुलिस टीम -

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी खरगोन बी.एल. मंडलोई के नेतृत्व में उनि. राजेन्द्र अवास्या, अमित पंवार, सउनि दिलीप ठाकरे,आशीष सोमवंशी, रविन्द्र जाधव, दीपक सिकरवार, आशीष चौहान, मुकेश मालवीय, का सराहनीय योगदान रहा ।


Comments