जनसुनवाई के दौरान कई प्रकरण का निराकरण कर कुछ आवेदनों के सीएमओ और तहसीलदार को दो दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे

पिता की मृत्यु के बाद वारिश या पत्नी के खाते में राशि डालें- कलेक्टर 

सीएमएचओ जांचकर अस्पताल दिलवाएंगे राशि

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने एक बार फिर जनसुनवाई के दौरान कई प्रकरणों में त्वरित रूप से कार्यवाही कर प्रकरण निराकृत किए तो कुछ आवेदनों पर 2 दिनों में जांच करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा जनसुनवाई में उन्होंने 2 बजे तक जितने आवेदक उपस्थित रहे सभी की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर संवेदनशीलता दिखाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान माचछलपुर खुर्द के जगदीश ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि पीएम आवास पिताजी के नाम से स्वीकृत हुआ था। अब तक प्रथम क़िस्त 25 हजार और द्वितीय क़िस्त 40 हजार रुपये मिले हैं। लेकिन इस बीच पिताजी का देहांत हो गया। अब मैंने कर्ज लेकर मकान पूर्ण कर रहने की व्यवस्था की। लेकिन तृतीय और चतुर्थ क़िस्त नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर वर्मा ने पीएम आवास के पीओ गोविंद मंडलोई से वर्तमान स्थिति देखकर बताने के निर्देश दिए। मंडलोई ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद इनकी माता नथी के बैंक खाते में राशि जाएगी। इसके लिए भोपाल प्रकरण भेजा गया था। वहां से स्वीकृति आ गई है। शीघ्र राशि का भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर वर्मा ने आवेदक जगदीश से कहा कि माता का खाता नहीं हो तो खुलवा ले।

धोखे से आवास की स्वीकृति ली गई है निरस्त करें

जनसुनवाई के दौरान एक 71 वर्षीय व्यक्ति ने कलेक्टर श्री वर्मा को शिकायत करते हुए बताया कि खसखसवाड़ी वार्ड 2 इस्लामपुरा की एक महिला का आरसीसी का पक्का मकान होते हुए भी नगर पालिका खरगोन को धोखे में रखकर पीएम आवास स्वीकृत कराया है। कलेक्टर वर्मा ने नवागत सीएमओ निंगवाल को 2 दिनों में जांच कर दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी या अधिकारी पर ठोस कार्यवाही करें।

सहाब पति का इलाज करवाया तो अस्पताल ने आयुष्मान होते हुए भी रुपये लिए वापस दिलवाए 

जनसुनवाई में बागफल की संगीता बाई ने शिकायत करते हुए बताया कि साहब मेरे पति स्व. धर्मेंद्र हरियाल की तबियत खराब होने के बाद दादा दरबार हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हमारा आयुष्मान कार्ड भी है इसके बाद भी उन्होंने इलाज में रुपये लिए गए। सहाब मेरे रुपये करीब 1 लाख रुपये वापस दिलवाए। महिला की व्यथा को समझते हुए कलेक्टर वर्मा ने सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान को जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर ऐसी जालसाजी हुई है तो बहना के रुपये आवश्यक रूप से दिलवाए। इसके अलावा दोषी पर कार्यवाही भी प्रस्तावित करें।

किसान की भूमि से कब्जा हटाएं और दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तूत करें

बड़वाह तहसीलदार को जनसुनवाई में बैठे कलेक्टर वर्मा ने वीसी के माध्यम से निर्देश दिए कि किसान की भूमि पर किसी व्यक्ति का कब्जा है। भूमि दिलवाए और इसकी जांच रिपोर्ट दो दिन में प्रस्तुत करें। जनसुनवाई में कटघडा बड़वाह के किसान चैनसिंह ने शिकायत करते हुए अपनी लाचारी बताई थी। कलेक्टर वर्मा इसकी जानकारी टीएल बैठक में भी लेंगे।

बेवा बहना को परेशान करने पर एसडीएम को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश

कलेक्टर वर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई से भीकनगांव एसडीएम मिलिंद ढोके को वीसी के माध्यम से निर्देश दिए कि बेवा बहना की मदद करे। जो व्यक्ति महिला को परेशान कर रहा है उसे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/16 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। अहिरखेड़ा की किरणबाई पति स्व. बंशीलाल धनगर ने जनसुनवाई में बताया कि उनके हक की भूमि पर बने कुएं से जबरन 5 हॉर्स पॉवर की मोटर लगाकर पानी ले रहा है। विरोध करते है तो जान से मारने की धमकी भी देता है।

Comments