विश्व सिकलसेल दिवस पर स्वास्थ्य विभाग में शिविरो का होगा आयोजन
खरगोन। विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खून की कमी की जांच के साथ सिकलसेल एनीमिया की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिला स्तर के लिए सिकलसेल की जांच के लिए प्रत्येक विकासखण्डों में जांच शिविर आयोजित होंगे। सीएमएचओ दौलत सिंह चौहान ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप आम लोगों को सिकलसेल के प्रति जागरूक करने और सिकलसेल के मरीजों की जानकारी एकत्र करने के लिए प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर वृहद जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला स्तर पर आयोजित शिविर में सिकलसेल कंफरमेशन की जांच एवं सिकलसेल से बचाव के लिए परामर्श भी दिया जाएगा। इस अवसर पर नागरिकों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। वे भी अपनी उपस्तिथि देकर शिविर का लाभ ले सकते है। सीएमएचओ डॉ. चौहान ने सिकलसेल आयोजन के संबंध में कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिविर में जांच किये गये मरीजों की रिपोर्टिंग सिकल सेल एप पर करें। जबकि समस्त विकासखण्डों से सोल्यूबिलीटी टेस्ट में पाये गये पाजीटिव व्यक्तियों का सेम्पल कन्फरमेशन के लिये इलेक्ट्रोफोरोसिस मशीन से जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजेंगे। सिकलसेल रोगी, जिन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा रहा है ऐसे सभी रोगियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं समस्त गर्भवती महिलाओं का सिकलसेल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से करेंगे।
सिकलसेल प्रभावित विकासखंडों पर रखेंगे नजर
शनिवार को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में आयोजित बैठक में तैयार की गई रूपरेखा अनुसार कार्य प्रारंभ हो रहा है। खरगोन जिले में सिकलसेल से प्रभावित विकासखण्ड झिरन्या, भगवानपुरा, सेगांव, भीकनगांव, खरगोन, महेश्वर, बड़वाह एवं कसरावद है। जिलेभर में 16 जून 2023 तक कुल 52 हजार 298 व्यक्तियों की जांच उपरांत 3197 पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले के समस्त विकासखण्डों में सोल्यूबिलीटी टेस्ट किट से जांच की जायेगी एवं पाजीटीव कंफरमेशन की जिला चिकित्सालय में इलेक्ट्रोफोरोसिस मशीन द्वारा जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment