सुने घर से सोने का हार चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में सुने घरों से नकब लगाकर चोरी करने वाले के विरध्द पुलिस की कार्यवाही। 20 मई को फरियादी मोहम्मद रफीक पिता म. तकी शेख जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी साहकार नगर खरगोन ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया मे रहता हुँ तथा घटना दिनाकं को अज्ञात आरोपीयो द्वारा घर मे घुसकर सोने के जेवरात व अन्य सामग्री चुराकर ले गये  । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेनचा में लिया गया। प्रकरण विवेचना के दौरान अपराध विवेचना एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु गठीत टीम के सदस्यो द्वारा अपराध विवेचना एवं  विवेचना के दौरान दो नाबालिक को गिरफ्तार किया गया था । जिनके द्वारा उनके दोस्त साहिल पिता इस्लामुद्दीन  शेख  निवासी पाला मण्डी  गौशाला खरगोन  के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया । उक्त आरोपी साहिल पिता इस्लामुद्दीन करीब 1 साल से पुलिस की गिरफ्तारी से बचता रहा 22 जून को पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर चोरी किए गए सोने के हार के बारे मे पुछने पर अपने दोस्त सैफ अली पिता  नकीब अली निवासी अमन नगर खरगोन को बैचना बताया जिस पर आरोपी सैफ अली को भी गिरफ्तार किया जाकर उसकी निशादेही से चोरी गया मश्रुका एक सोने का हार 3 तोले का किमती 1,80,000 रुपये का बरामद किया गया । उक्त दोनो आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया । उक्त आरोपीगण काफी शातिर बदमाश होकर पुलिस को करीब 1 साल चकमा दे रहे थे । जिस पर पुलिस टीम उक्त आरोपीगणो की  लगातार  तलाश कर रही थी ।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

01- साहिल पिता  इस्लामुद्दीन शेख निवासी पाला मंडी गौशाला खरगोन 

02- सैफ अली पिता नकीब अली  जाति मुसलमान निवासी अमन नगर खरगोन

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी  निरीक्षक बनवारीलाल मण्डलोई, उनि. अजय दुबे, राजेन्द्र अवास्या,राजेन्द्र बघेल, अमित पंवार,सउनि. दिलीप ठाकरे, आशीष ,सोंमवंशी, प्रआर मनमोहन, हरिओम मीणा, धर्मेन्द्र राजावत, सियाराम डावर,   रामलाल तंवर, जयप्रकाश पाण्डे, आर. राहुल पाटीदार,रामसेवक गुर्जर संतोष शुक्ला,जेतराम बरडे ,रविन्द्र जाधव, दीपक सिकरवार सायबर सेल से उनि. सुदर्शन कलोसिया, प्रआर आशीष अजनारे, आर. अभिलाष डोगरे, सचिन चौधरी का सराहनीय योगदान रहा  ।                                                                              

Comments