खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3500 क्विंटल चने की 50 क्विंटल मक्के की 1000 क्विंटल सोयाबीन की 800 क्विंटल मूंग की 60 क्विंटल वही तुअर की 0 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2365 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4911 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1860 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹4920 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7640 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।
Comments
Post a Comment