शहर के मेडिकल स्टोर के गोडाउन में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
चोरी का 01 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी किए 2 चांदी के सिक्के नगदी 8000/- रुपये जप्त
कुल जप्तशुदा मशरुके की किमत लगभग 9000/- रुपये
खरगोन। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र नूतन नगर के मेडिकल स्टोर के गोडाउन में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा । 14 जून को फरियादी विशाल पिता रामकृष्ण सुगधी जाति महाजन निवासी गावशिन्दे कालोनी खरगोन ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि उसकी शहर खरगोन घाटी जिनिग स्थित मेडिकल की दुकान का रात्री मे कोई अज्ञात बदमाश रात्री मे दुकान के शटर का ताला तोडकर अन्दर दुकान मे प्रवेश कर चांदी के सिक्के 2 नग एवं नगदी रुपये 10,000 रुपये चुराकर ले गया है । तथा पास की ही आर्टो पार्टस से 2 नग चांदी के सिक्के फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक -333 / 2023 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण विवेचना के दौरान अपराध विवेचना एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु गठीत टीम के सदस्यो द्वारा अपराध विवेचना एवं मामुर मुखबीर किये गये विवेचना के दौरान शहर खरगोन एवं घटना स्थल पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज खगालये गये सीसीटीव्ही फुटेज देखने के दौरान एक संदिग्ध दुकान मे चोरी करते दिखा । उक्त हुलिये के व्यक्ति की पतारसी की गई पतारसी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिग के दौरान बस स्टेण्ड से संदिग्ध व्यक्ति पकडा गया । उनके नाम पता पुछने पर अपने नाम – सत्या पिता थावरिया जाति बारेला निवासी गंटया फलिया सिरवेल का होना बताया । पकडे गये संदिग्ध व्यक्ति से घाटी जिनिग मे हुई चोरी की घटनाओ के बारे बारिकी से पुछने पर घाटी जिनिग की दुकान एवं मेडिकल की दुकान मे चोरी करना बताया । पकडे गये आरोपी सत्या पिता थावरिया जाति बारेला निवासी गंटया फलिया सिरवेल से चोरी किये गये 2 नग चांदी के सिक्के एवं नगदी रुपये 8000 रुपये जप्त किये गये शहर खरगोन अन्य स्थानो पर हुई नकबजनी चोरी की घटनाओ के संबध आरोपीयो से पुछताछ की जा रही है ।
आरोपी का नाम-
• सत्या पिता थावरिया जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी गंटिया फल्या सिरवेल महादेव
पुलिस टीम-
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन राकेश मोहन शुक्ल व थाना प्रभारी खरगोन निरीक्षक बनवारीलाल मण्डलोई, उनि.पदमसिह मोर्य, उनि. राजेन्द्र अवास्या, सउनि सुरेश चौहान, प्रआर रविन्द्र राठौर, यशंवत मकासरे, प्रआर. रामेश्वर मण्डलोई थाना यातायात एवं आर. ललीत भावसार, संतोष शुक्ला, मोहन चालक का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment