अभाविप ने ऋतुमती अभियान चलाया

खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन नगर इकाई द्वारा बस्तियों में ऋतुमती अभियान चलाया गया, बस्तियों में छात्राओं और महिलाएं को मासिक धर्म के विषय में जानकारी दी गई। 


शिवानी राठौड़ ने बताया कि छात्रा को पोषक आहार लेने की जरूरत होती है, जो हमारे खून को बढ़ाती है और मासिक धर्म के दौरान हमारे रक्त की सफाई करती रहती है, जिससे हमारे अंदर बहुत सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं। 

प्रांत कार्यकारणी सदस्य श्रेया सेन ने कहा कि मासिक धर्म कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। पुरानी अवधारणाओं को छोड़कर अब हमें अपनी शारीरिक क्षमता को देखकर ही काम करना चाहिए। कार्यक्रम में आंचल पाटिल, चेतना मंडलोई, आंचल यादव, रीना इंगले, स्वेदना पंधाने आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान युवतियों को सेनेटरी पेड भी वितरित किए गए।

Comments