रथ तक लाने लेजाने वाले श्रद्धालु का नाम निकला लक्की ड्रा में खरगोन के शैलेंद्र रघुवंशी

20 जून को चार स्थानों से निशुल्क बस सुविधा का सूचीबद्ध श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ 

खरगोन निमाड़ के श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा के निमित भगवान को मंदिर से रथ तक लाने लेजाने वाले श्रद्धालुओं के नाम लक्की ड्रा के माध्यम से निकले गए जिसमे श्री नवग्रह की नगरी खरगोन से एक मात्र नाम शैलेन्द्र रघुवंशी का निकला।

प्रचार समिति के दीप जोशी ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के निमित्त भगवान श्री जगन्नाथजी, श्री बलभद्रजी , बहनश्री सुभद्राजी और श्री सुदर्शनजी को मंदिर से रथ तक लाने हेतु सोलह श्रद्धालु और यात्रा पश्चात रथ से पुनः मंदिर तक लाने ले जाने वाले 16 श्रद्धालु इस तरह कुल 32 श्रद्धालुओं के नाम का लक्की ड्रा श्री जगन्नाथ मंदिर पेशवा घाट महेश्वर में 18 जून को हुआ। जिसमे खरगोन के सुप्रसिद्ध समाज सेवी शैलेंद्र रघुवंशी(मानसी ट्रेवल्स) का नाम भगवान को रथ से मंदिर तक ले जाने वाले सौभाग्यशाली के रूप में लक्की ड्रा में निकला।

रथ यात्रा नगर सहसंयोजक हरीश गोस्वामी ने बताया कि लक्की ड्रा हेतु खरगोन नगर से लगभग ८० श्रद्धालुओं के नाम महेश्वर भेजे गए थे ये ईश्वर की कृपा हे की खरगोन नगर निरंक नही रहा और शैलेन्द्र रघुवंशी को भगवान को रथ से मंदिर में विराजित सौभाग्य मिल रहा है। रघुवंशी को यह सौभाग्य मिलने पर यात्रा जिला संयोजक रणजीत डंडीर, सह संयोजक डॉ. शंभूसिंह गौड़, व्यवस्था प्रमुख विपिन गौर, ग्रामीण संयोजक एवम पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, नगर संयोजक बबलू पाल, कोर ग्रुप के अश्विन गोस्वामी, प्रवीण सराफ श्री अग्नि सेवापथ समूह की गायत्री गोस्वामी, शुभा खोड़े ,भावना वर्मा आदि ने भगवान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुवे शैलेन्द्र रघुवंशी को बधाई दी है। 

शैलेन्द्र रघुवंशी

सोमवार प्रातः 11 बजे तक सूचीबद्ध श्रद्धालुओं हेतु निशुल्क बस 

श्री जगन्नाथ यात्रा को लेकर रविवार दोपहर एक बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर गडरिया मोहल्ले में बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सकल हिंदू समाज के बबलू पाल ने बताया कि महेश्वर की श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर खरगोन नगर में अपार उत्साह हे जिसे देखते हुवे मानसी ट्रेवल्स, गौर ट्रेवल्स और रघुवंश ट्रेवल्स द्वारा श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर, श्रीराम मंदिर कलश चौक पहाड़सिंह पूरा, श्री राधाकृष्ण मंदिर गडरिया मोहल्ला, श्री रीनमुक्तेश्वर महादेव मंदिर जैतापुर और श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर से निशुल्क बस सुविधा रहेगी। जिसमे मातृशक्ति को प्राथमिकता रहेगी इस हेतु इच्छुक श्रद्धालु अपने नाम एवम मोबाइल नंबर स्थानीय समिति के पास सोमवार प्रात 11 बजे तक आवश्यक रूप से नोट करा कर बस में अपना स्थान सुनिश्चित करा लेवे। यह बसे 20 जून प्रातः 11 बजे निर्धारित स्थानों से महेश्वर की ओर प्रस्थान करेगी।

Comments