खरगोन में किसान पर चाकू से हमला, गर्दन में फसा चाकू

खरगोन। जिले के ग्राम बरूड थाना क्षेत्र में एक किसान पर जानलेवा हमला हुआ। चार अज्ञात हमलावरों ने किसान को मारा चाकू। हमलावरों ने मारपीट कर किसान की गर्दन के पीछे फंसा दिया चाकू। किसान को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल खरगोन लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया। बरुड के चौड़ी गांव के किसान दशरथ पिता गंगाराम पटेल उम्र 38 वर्ष देवली मार्ग पर खेत में काम कर रहा था किसान। उस दौरान अज्ञान हमलावरों ने किसान पर हमला कर दिया । बरूड पुलिस मामले की जांच में जुटी। 



Comments