पीले चावल रख दिया जाएगा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का न्यौता
यात्रा हेतु खरगोन से महेश्वर निशुल्क बस सुविधा
खरगोन। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर महेश्वर नगर में मां नर्मदा के पावन तट के पेशवा घाट पर स्तिथ श्री जगन्नाथ मंदिर से महंत श्री हृदय गिरी जी महाराज श्री के मार्गदर्शन में 20 जून को निकलने वाली श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा के निमित्त श्री नवग्रह की नगरी खरगोन के सनातन धर्मावलंबीयो के द्वार पर पीले चावल रख कर न्यौता दिया जा। उक्त निर्णय यात्रा जिला संयोजक रणजीत डंडीर के खरगोन निवास पर गुरुवार देर शाम को संपन्न हुई कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया।
प्रचार समिति के दीप जोशी ने बताया कि जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर ,20 जून मंगलवार को महेश्वर में निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ जी यात्रा के आमंत्रण हेतु 17 जून प्रातः 10 बजे झंडा चौक से सकल हिंदू समाज द्वारा सनातन धर्मावलंबीयो के द्वार द्वार पीले चावल रख कर रथ यात्रा का न्यौता दिया जायेगा। सकल हिंदू समाज के बबलू पाल ने बताया कि रथ यात्रा में खरगोन नगर के धर्मप्रेमियों की सहभागिता हेतु 16 जून को श्रीराम मंदिर कलश चौक पहाड़सीहपूरे में, 17 जून शनिवार श्री रीणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर जैतापुर और 18 जून रविवार श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर में सायंकाल बैठको का आयोजन किया जा रहा है
निशुल्क बस सुविधा
अग्निपथ सेवा संस्थान के शेलू रघुवंशी ने बताया कि निमाड़ के श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में श्रद्धालुओं को खरगोन से महेश्वर तक लाने ले जाने हेतु गौर ट्रेवल्स,मानसी ट्रेवल्स,रघुवंश ट्रेवल्स एवम अन्य ट्रेवल्स द्वारा जेतापुर,बिस्थान नाका, तालाब चौक, बीटीआई रोड़ और श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर से निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
![]() |
खरगोन कोर ग्रुप की बैठक सम्पन्न |
50 से अधिक चार पहिया वाहन खरगोन ग्रामीण से
रथ यात्रा के जिला सहसंयोजक कवि डॉ शंभु सिंह गौड़ मनहर ने बताया कि निमाड़ के श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागीता हेतु पिछले दो सप्ताह से उनके साथ आयोजन समिति के ग्रामीण क्षेत्र के संयोजक बाबूलाल महाजन और सह संयोजक ग्रामीण हरि ओम पाटीदार श्री नरेंद्र चौहान व साथीगण साथ रहे एवम लगभग 125 गावो का तूफानी दौरा हम सबने मिलकर किया व प्रत्येक गाँव मे रथ यात्रा का प्रचार प्रचार किया,परिणाम स्वरूप खरगोन ग्रामीण क्षेत्र से 50 से अधिक चार पहिया वाहन सूचीबद्ध हो गए है आगामी दो दिनों में इस संख्या में और बढ़ोतरी होना तय है।
भगवान को रथ में रखने वाले सौभाग्यशाली के नाम ड्रा द्वारा
रथ यात्रा के नगर सहसंयोजक हरीश गोस्वामी ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु श्री नवग्रह की नगरी खरगोन के सभी बस्तियों के प्रमुख शक्ति केंद्रों पर फ्लेक्स लगा दिए गए है एवम रथ यात्रा के दिवस 20 जून को महेश्वर में मंदिर से रथ तक भगवान को लाने ले जाने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं के नाम की पर्ची श्री जगन्नाथ मंदिर पेशवा घाट महेश्वर में डाली जावेगी जहा लक्की ड्रा के माध्यम से 32 सोभागशाली के नाम निकाले जावेगे इस हेतु खरगोन के श्रद्धालु अपने नाम की पर्ची शनिवार शाम तक आवश्यक रूप से दे देवे।
पाटीदार को श्रद्धांजलि
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के व्यवस्था प्रमुख विपिन गौर और किशोर मामा रघुवंशी ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर जिला संयोजक रणजीत डंडीर के निवास पर आयोजित बैठक के अंत में सुप्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती सुमन पाटीदार के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुवे दो मिनट का मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सर्व रणजीत डंडीर, विपिन गौर, शंभूसिंह मनहर, शेलू रघुवंशी, हरीश गोस्वामी, बबलू पाल, दीप जोशी, अश्विन गोस्वामी श्रीमती बेबी मंडलोई(पार्षद),श्रीमती गायत्री गोस्वामी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment