कपास से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, मौके पर ड्राइवर की मौत


खरगोन। जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरियाखेड़ी के पास  रोजबैड़ी में आज सुबह 11 बजे कपास से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण आर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली में कपास भरकर भीकनगांव की और जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से कपास खाली कराया और ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में कपास क्षमता अधिक भरा हुआ था । इसे कारण ये हादसा हुआ है। ट्रैक्टर के पलटने की एक वजह उसकी स्पीड भी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

Comments