श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के आमंत्रण हेतु अनुरोध अक्षत रथ

धर्म ध्वजा के साथ कर्णप्रिय गीत से देगा न्यौता 

सांसद, पूर्व विधायक, अंतर्राष्ट्रीय कवि के साथ समिति सदस्य थे उपस्थित 

खरगोन निमाड़ के श्री जगन्नाथ जी की 20 जून 2023 को महेश्वर में निकलने वाली रथ यात्रा के आमंत्रण हेतु अनुरोध अक्षत प्रचार रथ को जिला संयोजक श्री रणजीतसिंह डंडीर द्वारा आयोजन समिति के सम्मानीय सदस्यों की उपस्तिथि में 13 जून मंगलवार प्रातः 10 बजे श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर मां कुंदा नदी के तट खरगोन से धर्म ध्वजा स्थापित कर के नगर भ्रमण हेतु बिदा किया गया।

न्योते हेतु इन्होंने दिया स्वर

प्रचार समिति के दीप जोशी ने बताया कि सनातन धर्मावलंबीयो को निमाड़ के श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा का न्यौता देने हेतु कर्ण प्रिय गीत को किशोर कुमार फेम एवम निमाड़ में झुमरू नाम से सुप्रसिद्ध गायक विनय जोशी ने स्वरबद्ध किया है और निमाड़ की स्वर कोकिला वैशाली सेन और यामिनी कानूनगो ने स्वर दिया है। सुप्रसिद्ध गीतकार हरीश दुबे ने लिपिबद्ध किया हे और ध्वनि मुद्रण शुभवाणी इंजी अंकुर जोशी ने किया हे। इस न्योते के प्रसारण हेतु ॐ शांति समाज सेवा संस्थान द्वारा अनुरोध अक्षत प्रचार रथ तैयार किया गया है जो सम्पूर्ण नगर में भ्रमण करेगा।

पौराणिक कथा से बताया पूरी के झंडे का महत्त्व 

निमाड़ के श्री जगन्नाथजी की यात्रा के जिला संयोजक रणजीत सिंह डंडीर ने कहा कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर का झंडा हमेशा हवा के विपरीत दिशा में लहराता जाता है। इस संबंध में विज्ञान के पास कोई आधार नहीं है परंतु एक पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र की लहरों के शोर के कारण भगवान विष्णु को विश्राम करने में कठिनाई हुई।हनुमान जी को इसका पता चला तो उन्होंने समुद्र से कहा कि आपके शोर के कारण मेरे स्वामी चैन से सो नहीं पाते है अतः शोर नही करे तब समुद्र ने कहा कि हवा की गति से शोर वहां तक पहुंचता हे अतः आप अपने पिता पवन देव से इस समस्या को हल करने के लिए कह सकते है तब हनुमान जी ने अपने पिता पवन देव से मंदिर की ओर न जाने को कहा।तब पवनदेव ने भी कहा कि यह असम्भव है। लेकिन समस्या के समाधान के लिए उन्होंने हनुमानजी को उपाय बताया।अपने पिता पवन देव के उपाय के आधार पर, हनुमान जी अपनी शक्ति से दो भागों में विभाजित हो गए और हवा से भी तेज मंदिर के चारों ओर चक्कर लगाने लगे।इससे हवा का संचार हुआ और मंदिर में प्रवेश किए बिना ही समुद्र की आवाज मंदिर के चारों ओर गूंज उठी और जगन्नाथ मंदिर में भगवान विष्णु आराम से सो पाए।तब से, मंदिर का झंडा हवा के विपरीत लहराया पाया जाता है।

ये थे उपस्थित

महेश्वर में 20 जून 2023 को निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के बुलावे हेतु तैयार अनुरोध अक्षत प्रचार रथ के नगर भ्रमण की बिदाई के समय खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ. शंभूसिंह मनहर, सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल, विहिप जिला मंत्री विवेकसिंह तोमर, श्री मेला समिति अध्यक्ष हरीश गोस्वामी, पार्षद भागीरथ बडोले, गायत्री गोस्वामी, हरिओम पाटीदार, नरेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र लाला भावसार सहित आयोजन समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

Comments