खरगोन में संत उत्तम स्वामी का बड़ा बयान लव जिहाद के मामलों में सरकार से फाँसी देने की मांग
खरगोन। जिले में प्रसिद्ध संत उत्तम स्वामी महाराज ने लव जिहाद के मामले में सरकार से मृत्युदंड देने की मांग की है। संत उत्तम स्वामी आज खरगोन में एक धार्मिक आयोजन में माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व वाइस चेयरमैन भागीरथ कुमरावत के बुलावे पर पहुंचें थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए संत उत्तम स्वामी का कहना था की सरकार को लव जेहाद के मामले में सीधे मृत्युदंड देना चाहिए। चर्चा के दौरान स्वामी का मानना था की सनातन धर्म बहस का विषय नही है। सनातन धर्म का अकबर से लेकर अंग्रेजो के जमाने मे भी था। अब समय आ गया है की लव जेहाद को लेकर सरकार कठोर दण्ड देना चाहिए। हमारा खाकर हमारे देश का पतन कर रहे है। इधर फिल्म केरला स्टोरी पर पूछे सवाल पर संत उत्तम स्वामी का मानना था की एक नही हर जिले में केरला स्टोरी जैसे स्टोरी मिलेगी। आतताई लोगो को कठोर दण्ड मिलना चाहिए। सनातन धर्म था है और रहेगा। मुगलों से लेकर अंग्रेज तक इन्होंने सनातन धर्म को मिटाने के बहुत प्रयत्न किए। लेकिन भारत में सनातन धर्म इतना मजबूत है की ना कोई सनातन धर्म की जड़ पकड़ पाया ना ही पकड़ पाएगा। उसे कोई नष्ट नहीं कर सकता। मीडिया से लव जिहाद पर चर्चा करते समय उत्तम स्वामी का कहना था की लव जिहाद इतना खराब है की कुछ पडयंत्र कारी लोग लव जिहाद को बढावा दे रहे है। सरकार को इन पर नजर रखना चाहिए। इन को कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए। मैं सरकार से निवेदन कर मांग करता हूं कि इस तरह से हमारे देश में ही रहकर हमारे देश का ही खाकर हमारे लोगों का पतन करने का काम कर रहे ये लोग किसी माफी के लायक नहीं है। इन्हें तो मृत्युदंड देना चाहिए। इनके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए और उन्हें मृत्युदंड देना चाहिए। केरला स्टोरी जैसे मामले हर जिले में हो रहे है।
Comments
Post a Comment