शादी समारोह के चलते आया बवंडर उड़ा टेंट, मची अफरा तफरी
खरगोन में बवंडर के चलते शादी समारोह में लगा टेंट आसमान में उड़ गया। लेकिन तेज बवंडर के बीच खेत में लगा टेंट उड़ने से मची अफरा तफरी। बारातियों को बिना भोजन किए लौटना पड़ा।
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम खरगोन जिले के आदिवासी अंचल के झिरन्या क्षेत्र के पुतला गांव में मांडवी गांव से आई थी बारात। जहां शादी समारोह की तैयारी चल रही थी इसी बीच तेज बवंडर आ गया और पतंग की तरह चटाई और टेंट आसमान तक टेंडर उड़ता हुआ दिखाई दिया जिसका वीडियो भी सामने आया। वही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। झिरन्या इलाके की पूरी घटना।
Comments
Post a Comment