अवैध हथियार बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 6पिस्टल और 6 देशी कट्टे बरामद
आरोपी के कब्जे कुल 11 अवैध हथियार (जिसमे 5 नग देशी पिस्टल ,6 नग देसी कट्टे 12बोर) व एक मोटरसायकल कुल कीमत लगभग 2,60,000/- रुपये जप्त
खरगोन। जिले के थाना भगवानपुरा के व्दारा अवैध हथियार सप्लायर्स के विरुद्ध कार्यवाही । 16 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सिकलीगर काली टीशर्ट में लाल मोटर सायकल लेकर जिसकी पेट्रोल टंकी पर एक प्लास्टिक की थैली रखी है भगवानपुरा पटेल फल्या से होकर निकला है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी भगवानपुरा उनि. रमेश भास्कर के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए सूचना पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति बताये हुलिये का आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर उसको पकडा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम प्रहलाद पिता अनोखसिंग सिकलीगर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिगनुर बताया । प्रहलादसिंग की तलाशी लेने पर उसके पास से 11 नग अवैध हथियार जिसमें (5 नग देशी पिस्टल ,6 नग देसी कट्टे 12बोर के) मिले ।
उक्त आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर उसने अवैध पिस्टल ग्राम सिगनुर मे स्वयं व्दारा बनाकर बैचने हेतु लेकर आना बताया गया आरोपी के विरुध्द पूर्व मे दिगर राज्य राजस्थान के थाने पर अवैध हथियारो कि खरिद फरोख्त के संबधीत आर्म्स एक्ट की धाराओ में अपराध पंजीबध्द है व फरारी वारंट जिसमें आरोपी विगत तीन वर्षो से फरार चल रहा है ,आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य मामलों मे विस्तरत पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. प्रहलादसिंग पिता अनोखसिंग सिकलीगर उम्र 22वर्ष निवासी ग्राम सिगनुर
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
आरोपी के विरुध्द थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रं. 172/23 धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
एसओजी जयपुर राजस्थान के आर्म्स एक्ट के अपराध में फरारी वारंटी।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी भगवानपुरा रमेश भास्कर , सहा उनि नरसिंह मोरे , प्र आर भगवान बरडे , आर रोहित पटेल ,आर वीरेश , आर रितेश , आर राहुल पाली , महिला आर आकांक्षा , सैनिक राधेश्याम का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment