कचरे के ढेर में लगी आग, 5 दुकानें जलकर खाक
खरगोन। जिले के झिरन्या में मंगलवार रात को करीब 12 बजे चिरिया रोड स्थित पांच दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे फैले कचरे से आग लगी जिससे धीरे धीरे आग ने रोड किनारे की ऑटो पार्ट्स सहित चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सारी दुकानें जलकर खाक हो गई।
नगर के लोगो ने बताया कि सड़क किनारे रखे कचरे में किसी ने आग लगा दी थी, जिससे आग बढ़कर ऑटो पार्ट्स की दुकान में पहुंच गई। दुकान के अंदर गाड़ियों में डाला जाने वाला ऑयल रखा जिससे आग और भड़क गई। एक के बाद एक कुल पांच दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान नगर के चिरिया रोड पर हड़कंप की स्थिति बन गई। ग्रामीणों के सहयोग से भीकनगांव से फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
Comments
Post a Comment