गौवंश तस्करी करने वालो पर पुलिस की कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से 3 बैल जप्त

खरगोन/गोगावां। थाना गोगावा मे अवैध गौवंश तस्‍करो के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 25 जून को थाना गोगावा पर मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बिलाली में दखनाल रोड तरफ एक लोडिंग पीकअप में अवैध गौवंश वध के लिए महाराष्ट्र पाल तरफ कुछ लोग लेकर जाने वाले है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी संजु चौहान के निर्देशन मे थाना प्रभारी गोगावा प्रविण आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन  कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बिलाली रोड पर पहुंच कर नाकाबंदी की गई । कुछ देर में मुखबिर के बताये अनुसार एक लोडिग पीकअप वाहन आता दिखाये दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर चैक किया गया, जिसमे 03 बैल क्रुरता पूर्वक ठुस कर भरे थे । उक्त वाहन चालक व उसके बगल मे बैठे आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर गौवंश को वध हेतु महाराष्ट्र ले जाना बताया । पुलिस टीम द्वारा गौवंश को जप्त कर गोशाला मे सुरक्षार्थ में रखा गया है आरोपीयो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

आरोपियों के नाम

1. चालक दिनेश पिता रेवा अलावा उम्र 21 साल निवासी बामनपुरी थाना बिस्टान

2. राम पिता शोभाराम चौहान जाति गधडिया लौहार उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिलाली

3. ललित उर्फ लवकुश यादव निवासी लाखी   

जप्तशुदा मशरुके का विवरण 

कुल जप्त गौवंश 3 बैल की कीमत करीबन 30,000 रुपये व पीकअप वाहन कीमती करीबन 3 लाख रुपये कुल मश्रुका 3 लाख 30 हजार रुपये ।

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजू चौहान के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गोगावां प्रवीण आर्य के नेतृत्व में सउनि राकेश शर्मा प्रआर 668 दिनेश मंडलोई, आर 17 अखिलेश 907 रावेन्द्र कुमार, आर 277 हेमन्त सैनिक 140 दिनेश यादव का विशेष योगदान रहा ।


Comments