30 जून को मुख्यमंत्री का खरगोन दौरा, आयोजन की तैयारियो में जुटा प्रशासन

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जून को खरगोन प्रवास के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने आयोजन की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। बुधवार को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बंध में निर्देशित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम महिला महासम्मेलनमुख्यमंत्री महिला महासम्मेलनभू-अधिकार पत्रों का वितरण और विभिन्न कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन के लिए प्रस्तावित है।

रैंप चौड़ा और चौकोर होगा

कार्यक्रम की प्रारम्भिक रूपरेखा अनुसार इस बार मेला ग्राउंड के पूरे क्षेत्र का उपयोग किया जाएगा। 14 दिसम्बर को हुए कार्यक्रम में डोम व टेंट लगाया गया था। इस बार उस क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा। वहीं इस बार रैंप और अधिक चौड़ा तथा चौकोर बनाने की योजना है। नपा को दिए गए निर्देशनुसार साफ सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जल निगम की स्वीकृत योजनाओं को भी शामिल किया जा सकता है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्माअपर कलेक्टर जेएस बघेलएसडीएम ओएन सिंहपीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री विजय पंवारआरईएस कार्यपालन यंत्री अनिल बागोलेनपा सीएमओ एमआर निंगवालमहिला बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मासीएमएचओ डॉ. डीएस चौहानटीआई बीएल मंडलोईयातायात प्रभारी दीपेंद्र स्वर्णकार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments