2700 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर मौक़े पर ही नष्ट किया
खरगोन/गोगावां। जिले के थाना गोगावां मे पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब नष्ट कर कार्यवाही की गई है । 25 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सतवाडी नाले के किनारे व चौकी अहीरखेड़ा में ग्राम छीर्वा में नाले किनारे भी कच्चा लहान अवैध शराब बन रही है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई । पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर ग्राम सतवाडी नाले के किनारे बन रही कच्ची महुआ लहान (शराब)1500 लीटर कीमती 40,000 रुपये व चौकी अहीरखेड़ा में ग्राम छीर्वा में नाले किनारे भी कच्चा लहान 1200 लीटर कीमती 30,000 रुपये जो अवैध रूप से बन रही थी जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया । पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुये । पुलिस टीम व्दारा मौके से भागे आरोपियों की पहचान कर उन्हे पकड़ने के भरसक प्रयास किये जा रहे है ।
पुलिस द्वारा नष्ट की गई अवैध शराब
1. ग्राम सतवाडी नाले के किनारे अवैध कच्ची महुआ लहान (शराब) 1500 लीटर कीमत लगभग 40,000/- रुपये मौके पर नष्ट ।
2. ग्राम छीर्वा में नाले किनारे भी कच्चा लहान 1200 लीटर कीमती 30,000 रुपये मौके पर नष्ट ।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर गवली व थाना प्रभारी गोगाव श्री उनि प्रवीण आर्या, उनि राजेंद्र चौहान, प्रआर 668 दिनेश , प्रआर 762 मशकूर खान, आर.277 हेमंत सपाकाले, आर 1046 मो. फारुक , आर.17 अखिलेश , आर.907 रावेन्द्र का विशेष योगदान रहा ।
अवैध कच्ची शराब बेचने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन/करही। जिले के थाना करही मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हाथीदगड तरफ से एक व्यक्ति उसकी मोटर सायकल से कच्ची महुआ शराब बेचने के लिये लेकर आने वाला है । मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई । हाथीदगड रोड मालन नदी किनारे मंदिर के पास पहुचे जहां पेड की आड़ में छिपकर कुछ देर इंतजार करने पर एक व्यक्ति मोटर साईकल पर दो नीले रंग की प्लास्टिक की कैन बांधे आया । जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा, पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर मोटर सायकल पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम निशाल पिता ज्ञानचंद गोयल जाति भील उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हाथीदगड का होना बताया। जिसकी हिरो स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकल क्र. MP-10-NG-8983 पर बंधी दो नीले रंग की कैन जिनमें तरल पदार्थ भरा हुआ मिला । आरोपी निशाल गोयल के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 70 लीटर शराब किमती 3500 रूपये की एवं एक मोटर सायकल हिरो स्पलेण्डर प्लस क्र. MP-10-NG-8983 किमती 45000 रुपये की जप्त किया। आरोपी निशाल गोयल के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध कच्ची शराब ले जाने के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर ग्राम करोंदिया की मायाबाई पति प्रभु चौहान जाति भील को बेचने के लिये ले जाना बताया । बाद आरोपिया मायाबाई पति प्रभु चौहान जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम करोंदिया खुर्द को गिरफ्तार किया गया । भट्टी सामग्री तालाब किनारे पानी के पास ग्राम हाथीदगड में छिपाकर रखी हुयी थी जिसे जाकर आरोपी की उपस्थिति मे नष्टीकरण किया गया ।
उक्त कृत्य करने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना करही पर अपराध क्रमांक 134/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम एवं पता
1. निशाल पिता ज्ञानचंद गोयल जाति भील उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हाथीदगड
2. मायाबाई पति प्रभु चौहान जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम करोंदिया खुर्द
पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बडवाह विनोद कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी करही दीपक यादव के नेतृत्व में उनि साधान पुरे, सउनि रविन्द्र गुरु, प्रआर.492 रकमसिंह चौहान, प्रआर.398 नरेन्द्र मालवीय, आर.287 अमित पाल, आर. 776 रामूसिंह भदौरिया, आर.268 अर्जुन आर्य, आर.248 प्रेम खरे, आर.173 ज्ञानेन्द्र यादव, आर.648 सचिन चौहान, आर.271 श्रीकृष्ण चौहान, आर.882 नवल कुशवाह थाना करही का विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment