खरगोन में मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना और प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना की राशि सिंगल क्लिक से पहुंची किसानों के बैंक खातों में

लाड़ली बहनाओँ के घर ट्रैक्टर है तो भी 1-1 हजार की पात्र होगी- मुख्यमंत्री

देश और मध्यप्रदेश में कई करिश्माई कार्य हुए है- रक्षा मंत्री श्री सिंह

केंद्रीय रक्षामंत्री ने पीएम फसल बीमा के 33018 किसानों की दावा राशि सिंगल क्लिक से बैंक खातों में की अंतरित

खरगोन। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजगढ़ में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के लाखों किसानों को ब्याज माफी योजना और फसल बीमा की दावा राशि का लाभ दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि गांव, गरीब, किसान व बहनों की सेवा में भारत और मप्र शासन में लगातार साहसिक कार्य किए है। क्योंकि देश के किसान न सिर्फ अन्नदाता है बल्कि जीवनदाता और भाग्यविधाता भी है। कोई शासन किसानों के लिए कुछ करती है तो अहसान नही शासन द्वारा उनका सम्मान है। पिछले 9 वर्षों में देश और मप्र प्रदेश में कई करिश्माई कार्य हुए है। चाहे वो डिजिटल इंडिया में हो या पीएम आवास हो या उज्जवला योजना में हो। ऐसे ही मप्र में जीरो ब्याज पर ऋण लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब लाडली बहना योजना एक करिश्माई योजना है। राजगढ़ में आयोजित हुए किसान कल्याण महाकुंभ का सीधा प्रसारण खरगोन की कृषि अनाज मंडी में किया गया। यहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। खरगोन में कार्यक्रम के माध्यम से सांकेतिक रूप से ब्याज माफी के किसानों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इनके अलावा पूर्व कृषि मंडी बालकृष्ण पाटीदार ने भी कृषकों को संबोधित किया। इस अवसर पर कसरावद पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, नपा उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, रणजीत डंडीर, भागीरथ कुमरावत, प्रकाश रत्नापारखी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों में सहाकारिता विभाग के एमडी राजेन्द्र आचार्य व उपायुक्त अमरिष वैद्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार कृषि उपसंचालक एमएल चौहान ने व्यक्त किया। संचालन राजकुमार शर्मा ने किया। 

बहनाओं की जिंदगी बदलना शासन का मिशन- मुख्यमंत्री 

मुख्यमन्त्री ने बहनाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सब बहनों के खाते में कल तक 1-1 हजार रुपये की राशि पहुँच जाएगी। अब तक 70 लाख बहनाओं के खातों में राशि पहुँची है, जबकि 50 लाख बहनाओं के खातों में लगातार राशि पहुँच रही है। बहनों की जिंदगी बदलना ही शासन का मिशन है। 

मुख्यमंत्री ने किसानों और बहनों के हित में लिए निर्णय

राजगढ़ के मोहनपुरा डेम पर हुए किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में मप्र शासन 4 हजार के स्थान पर 6 हजार रुपए देगी और अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिलाकर  किसानों को हर माह एक हजार के मान से साल में 12 हजार मिलेंगे। उन्होंने घोषणा की है कि अब ट्रेक्टर चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं आयेगा और ट्रेक्टर वाली बहिनों को भी लाडली बहना योजना के एक हजार रुपए मिलेंगे। ’खाद बीज के अग्रिम उठाव का 3 माह का ब्याज सरकार भरेगी।  मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि मूंग की खरीदी जल्दी शुरू की जायेगी। उन्होंने लाडली बहनों को धीरे धीरे प्रतिमाह 3 हजार रुपए देने की प्रतिबद्धता दोहराई। कहा कि उनका प्रयास है कि अगले 5 साल में स्वसहायता समूह और आजीविका मिशन से महिलाओ की आमदनी 10 हजार रुपए माह हो जाए। 

इससे पहले रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक लाख से अधिक की वृहद जनसभा में राजगढ़ के मोहनपुरा में किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत 11लाख से अधिक किसानों की 2123 करोड़ की ब्याज राशि को सिंगल क्लिक से जमा कर किसानों को ब्याज से मुक्त किया। इसमें खरगोन जिले के 25288 किसानों का 56 करोड़ 15 लाख रूपये का ब्याज भी शामिल है। इसी तरह रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने फसलों के हुए नुकसान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 2900 करोड़ रुपए की दावा राशि का भी भुगतान किया। खरगोन के 33018 किसानों की 14 करोड 25 लाख 28 हजार 186 रूपये की दावा राशि भी अंतरित की गई है। रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने 11हजार 378 करोड़ रुपए की लागत के मोहनपुरा कुंडलिया प्रेशराइज्ड पाइप सिंचाई प्रणाली योजना के पहले चरण ’’गोरखपुरा ग्रामीण समूह नल जल योजना का लोकार्पण किया।उन्होंने राजगढ़ के 156 गांव से कलश में लाए गए जल का पूजन कर इन गांव में हर घर नल से जल योजना का शुभारंभ भी किया। कालीपीठ के खेतो में खड़े  किसानों से संवाद किया।

Comments